प्रयागराज में चल रहा पवित्र महाकुंभ मेला अपने अंतिम दौर में है, हालांकि अभी भी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. हालांकि कई श्रद्धालु व्यस्तता के कारण महाकुंभ नहीं जा पाए है, ऐसे में उन्होंने अपने घर पर ही जुगाड़ कर स्नान की व्यवस्था कर दी है.
नोएडा की एटीएस सोसाइटी का मामला
नोएडा की एक सोसाइटी में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है. कोई शख्स प्रयागराज महाकुंभ से संगम का जल लाकर आया था. सोसाइटी के लोगों ने उस जल को स्विमिंग पूल में डाल दिया, फिर क्या था सोसाइटी वालों ने स्वीमिंग पूल को ही संगम बना लिया और उसमें जमकर डुबकी लगाई. यह मामला नोएडा की एटीएस की एक सोसाइटी का बताया जा रहा है.
किसी ने प्रयागराज महाकुंभ से लाकर संगम का जल भेंट किया. तो सोसाइटी के लोगों ने उसे स्विमिंग पूल में डाल दिया. अब सब पूल मैं ही डुबकी लगा रहे हैं. नोएडा में ATS की एक सोसाइटी का ये वीडियो एक मित्र ने भेजा है pic.twitter.com/FvAiFfw3i5
— पंकज झा (@pankajjha_) February 24, 2025
क्या था पूरा मामला
दरअसल, एटीएस सोसाइटी के कुछ लोग प्रयागराज महाकुंभ गए थे और वापस आते वक्त पवित्र संगम का जल अपने साथ लेकर आए, सोसाइटी पहुंचते ही उन्होंने उस जल को स्विमिंग पूल में डाल दिया. इसके बाद सभी सोसाइटी वालों ने उस पावन जल में स्नान किया, ये सभी वो लोग थे जो व्यस्तता या अन्य कारणों की वजह से महाकुंभ नहीं जा पाए थे. यही नहीं लोगों ने स्वीमिंग पूल के किनारे पूजा-अर्चना भी की.