menu-icon
India Daily

महाकुंभ से संगम का जल लाकर स्विमिंग पूल में डाला, सोसाइटी वालों ने लगाई आस्था की डुबकी, वीडियो वायरल

एटीएस सोसाइटी के कुछ लोग प्रयागराज महाकुंभ गए थे और वापस आते वक्त पवित्र संगम का जल अपने साथ लेकर आए, सोसाइटी पहुंचते ही उन्होंने उस जल को स्विमिंग पूल में डाल दिया. इसके बाद सभी सोसाइटी वालों ने उस पावन जल में स्नान किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mahakumbh Sangam water swimming pool ATS Society Noida dip of faith video went viral

प्रयागराज में चल रहा पवित्र महाकुंभ मेला अपने अंतिम दौर में है, हालांकि अभी भी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. हालांकि कई श्रद्धालु व्यस्तता के कारण महाकुंभ नहीं जा पाए है, ऐसे में उन्होंने अपने घर पर ही जुगाड़ कर स्नान की व्यवस्था कर दी है.

नोएडा की एटीएस सोसाइटी का मामला

नोएडा की एक सोसाइटी में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है. कोई शख्स प्रयागराज महाकुंभ से संगम का जल लाकर आया था. सोसाइटी के लोगों ने उस जल को स्विमिंग पूल में डाल दिया, फिर क्या था सोसाइटी वालों ने स्वीमिंग पूल को ही संगम बना लिया और उसमें जमकर डुबकी लगाई. यह मामला नोएडा की एटीएस की एक सोसाइटी का बताया जा रहा है.

क्या था पूरा मामला
दरअसल, एटीएस सोसाइटी के कुछ लोग प्रयागराज महाकुंभ गए थे और वापस आते वक्त पवित्र संगम का जल अपने साथ लेकर आए, सोसाइटी पहुंचते ही उन्होंने उस जल को स्विमिंग पूल में डाल दिया. इसके बाद सभी सोसाइटी वालों ने उस पावन जल में स्नान किया, ये सभी वो लोग थे जो व्यस्तता या अन्य कारणों की वजह से महाकुंभ नहीं जा पाए थे.  यही नहीं लोगों ने स्वीमिंग पूल के किनारे पूजा-अर्चना भी की.