Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan: आज महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. एडीजी भानु भास्कर खुद मेले के क्षेत्र में क्राउड कंट्रोल सिस्टम का जायजा ले रहे हैं. माघ मेला में मौनी अमावस्या के दौरान संगम नोज पर हुई भगदड़ के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने मौके का निरीक्षण किया, अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनकी हालत का जायजा लिया. प्रशासन ने स्नान के लिए पूरी तैयारी की है, जिसमें घाटों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं को यह दिशा-निर्देश मिल सके कि वे किस ब्रिज का इस्तेमाल करें.
कौन-सा पुल इस्तेमाल करें: पुल नंबर 28 अरैल से झूंसी जाने के लिए खुला है. पुल नंबर 2, 4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 संगम से झूंसी जाने के लिए खुला है. झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल नंबर 16, 18, 21 और 24 का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नंबर 27 और 29 खुले हैं.
इन रास्तों के जरिए श्रद्धालु आसानी से जा सकते हैं. बसंत पंचमी स्नान की तैयारियों की रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि स्नान का आयोजन शून्य त्रुटि के साथ पूरा होना चाहिए हो. रविवार सुबह, एडीजी भानु भास्कर ने मेला क्षेत्र, चौराहों और प्रवेश बिंदुओं की निगरानी करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का दौरा किया. यहां से उन्होंने लाउडस्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि कृपया स्नान करने के बाद घाटों पर बिना किसी काम से न बैठें और घाट खाली कर दें जिससे अन्य श्रद्धालु स्नान कर सकें."