Mahakumbh 2025: अब तक 60 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, महाशिवरात्रि के लिए प्रशासन ने की तैयारी शुरू
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं और हर दिन संख्या बढ़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे अनुकूल वातावरण का परिणाम बताया, यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ को पार कर गया है और इसमें हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को दोपहर 12 बजे तक 71 लाख 18 हजार से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे .महाकुंभ का अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को होगा और इसके पहले ही यह आंकड़ा 60 करोड़ को पार कर चुका है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पर कहा कि यह सब अनुकूल वातावरण का परिणाम है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 प्रयागराज में अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक देश की आधी आबादी पुण्य की डुबकी लगा चुकी है और यह अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है.
शनिवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु
शनिवार को भी महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. रात 12 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक 58,000 गाड़ियां प्रयागराज कुंभ मेला में आईं. महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि शिवरात्रि के स्नान के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी और श्रद्धालुओं के लिए कई बदलाव किए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि जिन स्थानों पर भीड़ ज्यादा है, वहां पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है.
अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
महाकुंभ में अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. डीआईजी महाकुंभ ने कहा कि कुछ अपराधी किस्म के लोग सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अपलोड कर रहे थे, जिनमें कुंभ का वीडियो पाकिस्तान से संबंधित बताया गया था. इसके लिए 36 सोशल मीडिया अकाउंट्स को 24 घंटे के भीतर पहचान कर एफआईआर दर्ज की गई है और गिरफ्तारियां की जाएंगी.
प्रमुख स्नानों पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे
महाकुंभ के विभिन्न प्रमुख स्नानों पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर 1 करोड़ 70 लाख श्रद्धालु आए थे, जबकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन 3 करोड़ 50 लाख लोग संगम में स्नान करने पहुंचे. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन 7 करोड़ 64 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन 2 करोड़ 57 लाख लोग महाकुंभ में शामिल हुए. 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.
अब महाशिवरात्रि का स्नान बचा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दिन सबसे अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं. महाकुंभ के समापन से पहले इस वीकेंड पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान करने की उम्मीद है.