menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: यात्रियों का सफर होगा आसान, ये एक्सप्रेस ट्रेनें पहुंचाएंगी महाकुंभ

Mahakumbh 2025 Trains: प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है, जिसमें 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. भारतीय रेलवे ने 3000 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, और 20 जनवरी को 19 और ट्रेनें चलेंगी. यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर शेड, मेडिकल सुविधाएं, एंबुलेंस, और QR कोड आधारित टिकट व्यवस्था की गई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mahakumbh 2025 Trains

Mahakumbh 2025 Trains: प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का महापर्व शुरू हो गया है. अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. अनुमान के मुताबिक, लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक महाकुंभ में आएंगे. इस बड़ी संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए खास ट्रेनें चलाई हैं. रेलवे ने महाकुंभ के दौरान 3000 स्पेशल ट्रेनें और 13000 से ज्यादा ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसी बीच, 20 जनवरी को 19 स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग शहरों से प्रयागराज के लिए चलेंगी.

रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. इसके अलावा, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ पर भी स्पेशल इंतजाम किए हैं. सभी 9 रेलवे स्टेशनों पर यात्री शेड बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को खाना-पीना और अन्य जरूरी चीजें मिलेंगी. इसके अलावा, स्टेशनों पर 4 से 6 बिस्तरों वाला एक ऑब्जरवेशन रूम भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी मेडिकल फैसिलिटीज उपलब्ध होंगी. गंभीर रोगियों के लिए एंबुलेंस और स्पेशलाज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया गया है.

पुलिस बल को किया गया तैनात:

क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और भीड़ को कंट्रोल रूम के जरिए मॉनिटर किया जाएगा. टिकट मैनेजमेंट को आलान बनाने के लिए QR कोड आधारित टिकट जारी किए जाएंगे. यात्रियों के लिए अलग-अलग कलर के टिकट भी होंगे, जो उन्हें यह पहचानने में मदद करेंगे कि वे किस डायरेक्शन से आ रहे हैं. साथ ही, यात्रियों को 11 भाषाओं में जानकारी दी जाएगी.

इस तरह से भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं.