Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में उमड़ी भारी भीड़ के कारण एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. न केवल प्रयागराज, बल्कि अयोध्या, काशी, मिर्जापुर और अन्य आसपास के जिलों में भी इस भीड़ का असर महसूस किया गया है. इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन चारों जिलों में 14 फरवरी तक स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है.
क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लखनऊ और अन्य जिलों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा गया है. इन अधिकारियों को स्थिति कंट्रोल में लाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को विशेष जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें प्रयागराज भेजा है. इसके अलावा, 52 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों को महाकुंभ में ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैनात है. इन अधिकारियों के कार्यस्थल और जिम्मेदारियों की जानकारी मोबाइल पर दी गई और उन्हें तुरंत अपने प्वाइंट पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं.
लखनऊ से जारी नए आदेश के मुताबिक, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए 4 एसपी, 5 एएसपी, 15 डिप्टी एसपी, 4 आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों को तैनात किया गया है. भीड़ के कारण प्रयागराज, मिर्जापुर, अयोध्या और काशी में यातायात में रुकावट आ रही है. इस वजह से संबंधित जिलाधिकारियों ने इन चारों जिलों में स्कूलों की छुट्टी 14 फरवरी तक कर दी है.
मिर्जापुर से आई रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सोमवार सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है, जिसके कारण 11 से 13 फरवरी तक बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
बनारस और अयोध्या में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. गाजीपुर से बनारस की तरफ आने वाली व्हीकल्स को सीमा पर ही रोका जा रहा है. अयोध्या में 14 फरवरी तक 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इन स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई जारी रह सके. साथ ही, शहरवासियों से अपील की गई है कि वे बिना किसी जरूरी कारण के सड़कों पर न निकलें.