Mahakumbh 2025 में छाई साध्वी बनी अमेरिकी महिला, PHD करने के बाद 25 की उम्र में ले लिया था संन्यास, वीडियो वायरल
साध्वी भगवती सरस्वती करीब 30 सालों से ऋषिकेश में रह रही हैं. PHD करने के बाद भी साध्वी 25 साल की उम्र में ही संन्यास ले चुकी हैं. महाकुंभ में साध्वी छाई हुई है. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आगाज हो गया है. 13 जनवरी को करोड़ों लोगों की संख्या में लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. कुंभ में स्नान करने के लिए देश-विदेश से लोग आए हुए हैं. इसी के साथ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए मूल रुप से लॉस एंजिल्स रहने वाली साध्वी भगवती सरस्वती भी यहां आई है.
महाकुंभ में छाई साध्वी बनी अमेरिकी महिला
बता दें कि साध्वी भगवती सरस्वती करीब 30 सालों से ऋषिकेश में रह रही हैं. PHD करने के बाद भी साध्वी 25 साल की उम्र में ही संन्यास ले चुकी हैं. महाकुंभ में साध्वी छाई हुई है. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. महाकुंभ को लेकर साध्वी ने कहा कि 'कुंभ में मैं अभी पहुंची हूं. ये केवल संगम में डुबकी लगाने का अवसर नहीं है, यह अपनी भक्ति और आस्था में डुबकी लगाने का अवसर है.'
भारत में साध्वी भगवती सरस्वती महिला सशक्तिकरण पर काम कर रही हैं. महाकुंभ 2025 में साध्वी प्रयागराज में पहुंची हुई है. साध्वी अब महिलाओं की बेहतरी और बच्चों की शिक्षा पर काम कर रही हैं. उन्होंने पढ़ाई में मनोविज्ञान में पीएचडी की है.