महाकुंभ में 'महाजाम' को लेकर PAC ने लगाई NHAI को फटकार, यातायात सिस्टम पर उठाए सवाल

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज और उसके आसपास के हाइवे पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यात्री परेशान हो गए. PAC ने NHAI से सवाल किया कि धार्मिक आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था क्यों नहीं सुधारी गई. साथ ही, टोल हटाने और यात्री सुविधाओं पर भी सवाल उठाए गए.

Social Media

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज शहर और उसके आसपास के हाइवे पर वाहनों का भारी जमावड़ा देखने को मिला रहा है. इससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं और यह स्थिति इतनी खराब हो गई कि ट्रैफिक जाम 200-300 किलोमीटर तक फैल गया. इस मामले पर संसद की सार्वजनिक लेखा समिति (PAC) ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को जमकर लताड़ा. PAC ने NHAI से सवाल किया कि इतनी बड़ी धार्मिक सभा के दौरान यातायात की स्मूथ सिस्टम क्यों नहीं बनाई गई?

PAC के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने यह सवाल उठाया कि क्यों प्रयागराज जाने वाले हाइवे पर टोल नहीं हटाया गया जब ट्रैफिक जाम इतना बुरा हो गया था. उन्होंने यह भी पूछा कि जब NHAI को टोल से अच्छा खासा राजस्व मिल रहा था, तो फिर यात्री सुविधाओं के बारे में संवेदनशील क्यों नहीं थे.

पुलिस ने दी जानकारी

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रविवार को सैंकड़ों वाहन संगम रोड पर फंसे हुए थे और धीमी गति से चल रहे थे क्योंकि पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए रास्ता साफ करने के लिए बैरिकेडिंग की थी. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के माईहर में पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जाने का रास्ता पूरी तरह से जाम था.

PAC ने यात्री सुविधाओं का भी जिक्र किया, जैसे कि रास्ते में पानी, शौचालय और खाने-पीने के लिए ढाबों की कमी, जिससे भक्तों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा.  

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट 

महाकुंभ के दौरान लगभग 50 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और ये सिलसिला 26 फरवरी तक जारी रहेगा. इस बीच, विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने भी प्रयागराज में ट्रैफिक की स्थिति पर ट्वीट किया और यूपी सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की.

रेलवे स्टेशन भी हो गया बंद

भीड़ इतनी ज्यादा होने की वजह से प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.