menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में IRCTC ने बनाई स्पेशल टेंट सिटी, मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं; जानें कैसे करें बुक

IRCTC ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक पूरी टेंट सिटी बनाई है. इसे टेंट सिटी नाम दिया गया है. यहां के विला में 5 स्टार होटलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं टेंट सिटी से जुड़ी पूरी जानकारी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahakumbh 2025 Tent City
Courtesy: Pinterest

Mahakumbh 2025: अगर आप प्रयागराज महाकुंभ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं और वहां रूकने की चिंता कर रहे हैं, तो अब आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. IRCTC ने महाकुंभ के लिए एक खास टेंट सिटी बनाई है, जहां हजारों श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा मिलेगी. इस टेंट सिटी में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा, यहां कुछ लग्जरी टेंट भी हैं, जो 5 स्टार होटलों जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं टेंट सिटी में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में.

महाकुंभ के श्रद्धालुओं की आवास सुविधा के लिए IRCTC ने टेंट सिटी को प्रयागराज के नैनी, सेक्टर 25, अरैल रोड पर तैयार किया है. यह टेंट सिटी त्रिवेणी संगम से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां से संगम तक पहुंचने के लिए खास सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं.

महाकुंभ टेंट सिटी में सुविधाएं

टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट हाउस उपलब्ध हैं. चलिए जानते हैं इन टेंट्स में रहने वाले लोगों को कौन सी सुविधाएं मिलेगी. 

  • बाथरूम में 24 घंटे गर्म पानी की सुविधा
  • कमरे को गर्म रखने के लिए ब्लोअर की सुविधा
  • बिस्तर, तौलिया और टॉयलेटरी की व्यवस्था.
  • टेंट में भोजन भी किराए में शामिल रहेगा.
  • विला टेंट्स में एक अलग आरामदायक बैठने की जगह होगी, जहां लोग टीवी भी देख सकते हैं.
  • टेंट सिटी में CCTV सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा और 24 घंटे इमरजेंसी सहायता भी उपलब्ध रहेगी.

किराया 

  • सुपर डीलक्स टेंट में एक रात और दिन ठहरने के लिए ₹18,000 का किराया है.
  • विला टेंट में एक दिन और रात का किराया ₹20,000 है.
  • रॉयल स्नान के दिन के अलावा अन्य दिनों में 10% की छूट भी उपलब्ध है.

महाकुंभ टेंट कैसे बुक करें?

आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर जाकर कुम्भ ग्राम टेंट सिटी बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, यह IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर भी प्रमोट किया जा रहा है. इस प्रकार, महाकुंभ में यात्रा करने के लिए IRCTC द्वारा तैयार की गई यह टेंट सिटी श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतरीन और आरामदायक ऑप्शन साबित होगी.