Mahakumbh 2025: अगर आप प्रयागराज महाकुंभ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं और वहां रूकने की चिंता कर रहे हैं, तो अब आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. IRCTC ने महाकुंभ के लिए एक खास टेंट सिटी बनाई है, जहां हजारों श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा मिलेगी. इस टेंट सिटी में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा, यहां कुछ लग्जरी टेंट भी हैं, जो 5 स्टार होटलों जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं टेंट सिटी में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में.
महाकुंभ के श्रद्धालुओं की आवास सुविधा के लिए IRCTC ने टेंट सिटी को प्रयागराज के नैनी, सेक्टर 25, अरैल रोड पर तैयार किया है. यह टेंट सिटी त्रिवेणी संगम से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां से संगम तक पहुंचने के लिए खास सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं.
टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट हाउस उपलब्ध हैं. चलिए जानते हैं इन टेंट्स में रहने वाले लोगों को कौन सी सुविधाएं मिलेगी.
आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर जाकर कुम्भ ग्राम टेंट सिटी बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, यह IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर भी प्रमोट किया जा रहा है. इस प्रकार, महाकुंभ में यात्रा करने के लिए IRCTC द्वारा तैयार की गई यह टेंट सिटी श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतरीन और आरामदायक ऑप्शन साबित होगी.