Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम में माघ पूर्णिमा स्नान के लिए भारी संख्या में उमड़ी भीड़

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में माघ पूर्णिमा स्नान के अवसर पर प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु उमड़े, सुरक्षा और परिवहन के प्रबंध किए गए. अब तक 45 करोड़ प्रतिभागियों के साथ यह आयोजन 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि तक चलेगा.

pinterest

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान शुरू हो गया. लाखों लोग कड़ी सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के बीच इकट्ठे हुए. सुबह से ही स्नान शुरू होने के बाद से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर पवित्र स्नान कर चुके हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कुंभ SSP राजेश द्विवेदी ने कहा, "हमने बसंत पंचमी पर पिछले 'स्नान' के दौरान भी व्यापक व्यवस्था की थी. इस बार हमारी व्यवस्थाओं को और बढ़ाया गया है. सभी दबाव बिंदुओं पर अधिक तैनाती की गई है. इसके साथ ही, हम लोगों को सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ब्रीफिंग कर रहे हैं."

अधिकारियों ने बताया कि राज्य परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं की वापसी के लिए 1,200 अतिरिक्त शटल बसों की व्यवस्था की है, जो हर 10 मिनट में उपलब्ध रहेंगी. त्रिवेणी संगम पर कितनी भीड़ इक्ट्ठा हो रही है ये देखें वीडियो में-

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि महाकुंभ समाप्त होने में अब केवल 14 दिन बचे हैं. 13 जनवरी को शुरू हुए इस भव्य धार्मिक आयोजन के बाद से अब तक 45 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं. यह भव्य आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहे.