Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान शुरू हो गया. लाखों लोग कड़ी सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के बीच इकट्ठे हुए. सुबह से ही स्नान शुरू होने के बाद से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर पवित्र स्नान कर चुके हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कुंभ SSP राजेश द्विवेदी ने कहा, "हमने बसंत पंचमी पर पिछले 'स्नान' के दौरान भी व्यापक व्यवस्था की थी. इस बार हमारी व्यवस्थाओं को और बढ़ाया गया है. सभी दबाव बिंदुओं पर अधिक तैनाती की गई है. इसके साथ ही, हम लोगों को सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ब्रीफिंग कर रहे हैं."
अधिकारियों ने बताया कि राज्य परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं की वापसी के लिए 1,200 अतिरिक्त शटल बसों की व्यवस्था की है, जो हर 10 मिनट में उपलब्ध रहेंगी. त्रिवेणी संगम पर कितनी भीड़ इक्ट्ठा हो रही है ये देखें वीडियो में-
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Massive crowd throng Triveni Sangam, to take holy dip, on the occasion of #MaghPurnima
More than 46.25 crore devotees have taken dip so far
(Drone visuals) pic.twitter.com/jWxAp30JI2
— ANI (@ANI) February 12, 2025
एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, "पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई! महाकुंभ-2025, प्रयागराज में आज पावन त्रिवेणी में स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी का जीवन सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य से परिपूर्ण हो. मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें, यही मेरी कामना है."
पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!
भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2025
मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि महाकुंभ समाप्त होने में अब केवल 14 दिन बचे हैं. 13 जनवरी को शुरू हुए इस भव्य धार्मिक आयोजन के बाद से अब तक 45 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं. यह भव्य आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहे.