Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक खास अभियान शुरू किया है. इस अभियान का मकसद श्रद्धालुओं को साइबर धोखाधड़ी से बचाना है. इसके तहत पुलिस ने एक शॉर्ट फिल्म जारी की है, जो ऑनलाइन होटल बुकिंग से जुड़ी धोखाधड़ी के मामलों और सुरक्षित यात्रा योजना बनाने के उपायों पर रोशनी डालती है
इस शॉर्ट फिल्म में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो ऑनलाइन होटल बुकिंग करते समय साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है. परिवार आकर्षक ऑफरों के चलते एक फर्जी वेबसाइट के जरिए होटल बुक कर लेता है. जब वे प्रयागराज पहुंचते हैं, तो उन्हें होटल की जगह खाली प्लॉट मिलता है.
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!
— UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025
सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy
एक और उदाहरण में, परिवार एक सड़क पर लगे QR कोड को स्कैन करता है, जिसे देखकर वे होटल की बुकिंग करना चाहते हैं. लेकिन इसके बजाय, उनके पैसे धोखाधड़ी से कट जाते हैं और उनकी बुकिंग नहीं होती. अंत में बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा वीडियो में दिखाई देते हैं, जो लोगों को ऐसी धोखाधड़ी से बचने की सलाह देते हैं और फर्जी वेबसाइट्स और लिंक से बचने की चेतावनी देते हैं
संजय मिश्रा श्रद्धालुओं को सलाह देते हैं कि वे होटल बुकिंग के लिए आधिकारिकमहाकुंभ वेबसाइट [Kumbh.gov.in](http://Kumbh.gov.in) का उपयोग करें, जहां पर केवल सत्यापित आवासों की लिस्ट मौजूद हैं.
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे केवल सत्यापित आवासों की सूची या आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें. इससे न सिर्फ उनकी यात्रा सुरक्षित रहेगी, बल्कि वे साइबर धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे. यूपी पुलिस की यह पहल श्रद्धालुओं को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए की गई है, ताकि वे महाकुंभ यात्रा का आनंद सुरक्षित तरीके से ले सकें.