menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से पहले यूपी पुलिस ने लोगों को किया सर्तक, ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए दिए टिप्स; देखें Video

Mahakumbh 2025 Cyber Fraud: प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजन के दौरान साइबर अपराधियों के सक्रिय होने की आशंका को देखते हुए यूपी पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बताए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahakumbh 2025 Cyber Fraud
Courtesy: Pinterest

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक खास अभियान शुरू किया है. इस अभियान का मकसद श्रद्धालुओं को साइबर धोखाधड़ी से बचाना है. इसके तहत पुलिस ने एक शॉर्ट फिल्म जारी की है, जो ऑनलाइन होटल बुकिंग से जुड़ी धोखाधड़ी के मामलों और सुरक्षित यात्रा योजना बनाने के उपायों पर रोशनी डालती है

इस शॉर्ट फिल्म में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो ऑनलाइन होटल बुकिंग करते समय साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है. परिवार आकर्षक ऑफरों के चलते एक फर्जी वेबसाइट के जरिए होटल बुक कर लेता है. जब वे प्रयागराज पहुंचते हैं, तो उन्हें होटल की जगह खाली प्लॉट मिलता है.

एक और उदाहरण में, परिवार एक सड़क पर लगे QR कोड को स्कैन करता है, जिसे देखकर वे होटल की बुकिंग करना चाहते हैं. लेकिन इसके बजाय, उनके पैसे धोखाधड़ी से कट जाते हैं और उनकी बुकिंग नहीं होती. अंत में बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा वीडियो में दिखाई देते हैं, जो लोगों को ऐसी धोखाधड़ी से बचने की सलाह देते हैं और फर्जी वेबसाइट्स और लिंक से बचने की चेतावनी देते हैं

डीजीपी का मैसेज

संजय मिश्रा श्रद्धालुओं को सलाह देते हैं कि वे होटल बुकिंग के लिए आधिकारिकमहाकुंभ वेबसाइट [Kumbh.gov.in](http://Kumbh.gov.in) का उपयोग करें, जहां पर केवल सत्यापित आवासों की लिस्ट मौजूद हैं. 

श्रद्धालुओं के लिए अहम जानकारी

महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे केवल सत्यापित आवासों की सूची या आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें. इससे न सिर्फ उनकी यात्रा सुरक्षित रहेगी, बल्कि वे साइबर धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे. यूपी पुलिस की यह पहल श्रद्धालुओं को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए की गई है, ताकि वे महाकुंभ यात्रा का आनंद सुरक्षित तरीके से ले सकें.