menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से जुड़ी फैलाई गई अफवाहों पर सख्त कार्रवाई, 140 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर केस दर्ज

Mahakumbh 2025: पिछले काफी दिनों से महाकुंभ से जुड़ी अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं. ऐसे में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, सरकार ने उन सोशल मीडिया अकाउंट पर सख्त कार्रवाई की है जो महाकुंभ से जुड़ी गलत अफवाहें फैला रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahakumbh 2025
Courtesy: Pinterest

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान सोशल मीडिया पर कई अफवाहें भी वायरल हो रही हैं. इसे लेकर सरकार उन सोशल मीडिया पर सख्त कार्रवाई कर रही हैं जो महाकुंभ से जुड़ी गलत अफवाहें फैला रहा है. महाकुंभ डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) वैभव कृष्ण ने बताया कि 140 सोशल मीडिया अकाउंट पर गलत जानकारी फैलाने के आरोप में 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 

DIG ने कहा, 'हमने सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरों पर सख्त कार्रवाई की है. साथ ही, महाशिवरात्रि के स्नान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. किसी भी जगह जाम नहीं लगेगा और व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलेंगी. भीड़ कितनी भी हो, हम पूरी तरह तैयार हैं.'

भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग के अनुसार, अब तक लगभग 8.77 करोड़ लोगों ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक करोड़ों में श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं. इस बार मेले में भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. 

महाशिवरात्रि स्नान पर जुटेगी भारी भीड़

महाकुंभ मेले में महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के मौके पर आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण स्नान होगा. इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. डिप्टी एसपी यशवंत सिंह ने बताया कि स्टेशन पर श्रद्धालुओं को केवल तभी प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जाएगा जब उनकी ट्रेन आ जाएगी.  

उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 350 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पूरे स्टेशन परिसर में बैरिकेडिंग की गई है और यात्रियों के लिए एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है.  उन्होंने बताया, 'हम लगातार ट्रेन की घोषणाएं कर रहे हैं ताकि यात्री सतर्क रहें. एक बार में सिर्फ उतने ही लोग प्लेटफॉर्म पर जाने दिए जा रहे हैं, जितनी उसकी क्षमता है. सभी इंतजाम कर लिए गए हैं.'

महाशिवरात्रि पर उमड़ेगी आस्था की बेमिसाल भीड़

प्रयागराज में महाकुंभ मेले का उत्साह चरम पर है. महाशिवरात्रि पर अंतिम प्रमुख स्नान होने वाला है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. लाखों लोग भगवान शिव की अराधना करने और पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ में जुटेंगे.