Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

Mahakumbh 2025: राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने लगाई संगम में डुबकी, घाट पर की पूजा अर्चना

पवित्र संगम तट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को अपनी पत्नियों के साथ श्रद्धा भाव से डुबकी लगाई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mahakumbh 2025
Courtesy: X
फॉलो करें:

Mahakumbh 2025: पवित्र संगम तट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को अपनी पत्नियों के साथ श्रद्धा भाव से डुबकी लगाई. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ संगम स्नान किया.

संगम स्नान के पश्चात राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस ऐतिहासिक आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "महाकुंभ हमारी संस्कृति और विरासत का अद्वितीय प्रतीक है. हम सौभाग्यशाली हैं कि 144 वर्षों बाद आयोजित इस महापर्व में शामिल होकर संगम स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सके." उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और इसे भारतीय संस्कृति की दिव्यता और भव्यता का प्रतीक बताया.

मोहन यादव ने प्रदेशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संगम स्नान के बाद कहा, "आज तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर आकर सभी प्रदेशवासियों की ओर से स्नान करने का सौभाग्य मिला. मैंने विशेष रूप से युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और समाज के हर वर्ग की समृद्धि के लिए प्रार्थना की."

अनुराग ठाकुर ने ‘एकता के महाकुंभ’ की सराहना की

सांसद अनुराग ठाकुर ने महाकुंभ के इस पावन अवसर पर गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम में स्नान करते हुए ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, "मां गंगा, यमुना और सरस्वती के शुभाशीष से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो."

पूजा-अर्चना और सर्वकल्याण की प्रार्थना

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अनुराग ठाकुर ने त्रिवेणी संगम पर विधिवत पूजा-अर्चना की और संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की. उन्होंने महाकुंभ को 'एकता का महाकुंभ' बताते हुए इसे भारतीय आस्था और संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व करार दिया.

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं में उत्साह

महाकुंभ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रयागराज में विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें स्नान घाटों का विस्तार, सुरक्षा प्रबंध और यातायात व्यवस्था शामिल हैं.