Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम के पावन तट पर आयोजित महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. माघ पूर्णिमा स्नान पर्व से पहले ही लाखों श्रद्धालु और पर्यटक प्रयागराज पहुंच चुके हैं. इस विशाल जनसमूह को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) ने विशेष तैयारियां की हैं. श्रद्धालुओं की सुगम वापसी के लिए अतिरिक्त बसों की तैनाती की गई है, वहीं शटल सेवा के रूप में विशेष बसों का संचालन भी सुनिश्चित किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम तक 45 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं. यूपी सरकार इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है. योगी सरकार और प्रशासन की ओर से व्यवस्थित यात्रा और सुरक्षित स्नान के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
1,200 अतिरिक्त बसों की तैनाती
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुख्य स्नान पर्वों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. 3,050 बसें पहले से ही महाकुंभ के लिए आवंटित थीं. माघ पूर्णिमा और अन्य स्नानों के लिए 1,200 अतिरिक्त बसें रिजर्व में रखी गई हैं. श्रद्धालुओं को हर 10 मिनट में बस सेवा उपलब्ध होगी. चार अस्थायी बस स्टेशनों से शटल बस सेवा संचालित की जा रही है.
हर दो मिनट में मिलेगी शटल बस सेवा
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को संगम और अन्य प्रमुख स्थलों तक पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें चलाई जा रही हैं. हर दो मिनट में शटल सेवा उपलब्ध होगी. अस्थायी बस स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम. श्रद्धालुओं को महाकुंभ क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों तक सुगमता से पहुँचाने की सुविधा.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने हाई-अलर्ट जारी किया है. 133 एंबुलेंस तैनात, जिनमें 125 सामान्य एंबुलेंस, 7 रिवर एंबुलेंस 1, एयर एंबुलेंस विशेष रूप से उपलब्ध रहेगी. महाकुंभ क्षेत्र और शहर के सभी प्रमुख अस्पताल हाई-अलर्ट मोड में रहेंगे. जल, थल और नभ से निगरानी की जा रही है.
आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था
महाकुंभ क्षेत्र में हर सेक्टर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. 2,000 से अधिक मेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे. एसआरएन अस्पताल में 700 से अधिक मेडिकल फोर्स हाई-अलर्ट पर रखें गए हैं. इसके साथ ही 250 बेड रिजर्व रखे गए हैं, 200 यूनिट ब्लड स्टॉक में उपलब्ध हैं. 500 बेड क्षमता वाले 43 अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं . महाकुंभ 2025 के दौरान प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.