menu-icon
India Daily

महाकुंभ 2025 आज से शुरू, 1 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे संगम नगरी, विदेशी भी लगा रहे पुण्य की डुबकी

महाकुंभ में पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही आज से कल्पवास शुरू हो गया है. आज के दिन संगम में स्नान करने के लिए करीब एक करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं. हर घंटे करीब 2  लाख श्रद्धालु गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में रात से ही डुबकी लगा रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Maha Kumbh 2025
Courtesy: x

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 की आज से शुरुआत हो चुकी है. भारी संख्या में श्रद्धालुओं का संगम नगरी पहुंचने के लिए तांता लगा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक, आज 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं. पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ का आज पहला स्नान है. सरकारी अधिकारियों की मानें तो संगम तट पर हर घंटे 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं. आज से ही विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेले में 45 दिन का कल्पवास शुरू हो रहा है. 

संगम नोज समेत करीब 12 किलोमीटर के दायरे में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाट बनाए गए हैं. यानी की 12 किलोमीटर में सिर्फ श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. संगम की तरफ जाने वाले सभी रास्तों में भारी भीड़ है. प्रयागराज की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को 12 किलोमीटर पहले ही बंद कर दिया गया है. संगम पहुंचने के लिए 10-12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. 

60 हजार जवान सुरक्षा में तैनात

कुंभ मेला में करीब 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है, जो श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं. पुलिस के जवान स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं. मेले में चप्पे-चप्पे पर कमाडों और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं. व्यवस्था इतनी बेहतरीन की गई है कि हर श्रद्धालु सीएम योगी की तारीफ कर रहा है. इस भीषण ठंड में न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी भी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने में लगे हैं. 

हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा

सरकार की तरफ से आज साधु-संतों और श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा. पुष्प वर्षा की शुरुआत आज से यानी पौष पूर्णिमा से ही हो रही है.  इसके बाद मकर संक्राति के दिन अमृत स्नान के दौरान भी साधु-संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी.