Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग ने महाकुंभ में एक सराहनीय पहल करते हुए 95 निराश्रित वृद्धजनों को संगम में पावन स्नान करवाया.
\यह आयोजन मंगलवार को संपन्न हुआ, जिसकी जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई.
बयान के अनुसार, संगम में स्नान करने वाले ये सभी वरिष्ठजन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों -देवरिया, बहराइच, अमरोहा और बिजनौर में स्थित वृद्धाश्रमों में निवास करते हैं. समाज कल्याण विभाग ने इन बुजुर्गों के लिए विशेष यात्रा की व्यवस्था की. उन्हें बस के माध्यम से उनके संबंधित जनपदों से प्रयागराज लाया गया.
महाकुंभ में इन वरिष्ठ नागरिकों के लिए समाज कल्याण विभाग ने अस्थायी आश्रम की सुविधा भी प्रदान की, जहां उनके रहने और भोजन की उचित व्यवस्था की गई. यह पहल समाज के उन बुजुर्गों के प्रति सहानुभूति और सम्मान का प्रतीक है, जो किसी न किसी कारणवश अपने परिवार से अलग हो गए हैं.
इस आयोजन में शामिल हुए वृद्धजनों ने सरकार और समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया. संगम में स्नान करने के बाद उनके चेहरे पर अद्भुत खुशी देखने को मिली. कई वरिष्ठजनों ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया.
यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को समर्पित थी, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को भी दर्शाती है.
यह पहल समाज कल्याण विभाग की ओर से एक सकारात्मक कदम साबित हुई है, जो समाज के सबसे कमजोर वर्ग की मदद के लिए उठाया गया है. इस तरह के आयोजनों से वृद्धजनों को न केवल सांस्कृतिक, बल्कि सामाजिक और मानसिक रूप से भी मजबूत किया जा रहा है.