menu-icon
India Daily

Video: महाकुंभ के बैनर पर किया पेशाब तो पब्लिक ने पकड़कर दिया कूट, वीडियो मचा रहा इंटरनेट पर धूम

Maha Kumbh Video Raebareli : महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है. लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Maha Kumbh 2025 Raebareli  man urinating on poster watch video viral
Courtesy: Social Media. तस्वीर सांकेतिक है.

Maha Kumbh Video Raebareli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से धूम मचा रहा है. यह वीडियो रायबरेली का बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार यहां पर एक युवक ने कथित तौर पर महाकुंभ से जुड़े लगे एक पोस्टर पर पेशाब कर दी, जिसके बाद गुस्साई पब्लिक ने लड़के को पकड़ कर कूट दिया. अब उसी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से इस घिनौने कृत्य के आरोप को लेकर युवक को लोग पीटते नजर आ रहे हैं. 

रायबरेली के स्थानीय लोग युवक द्वारा किए गए इस घिनौने कृत्य पर भड़क उठे और बगैर सोचे-समझे कुंठित मानसिकता से भरे आरोपी युवक की पिटाई कर दी है. रायबरेली की इस घटना को लेकर (Raebareli Video) स्थानीय पुलिस ने भी संज्ञान लिया है.  प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर एक बयान भी जारी किया गया है. 

महाकुंभ के पोस्टर पर पेशाब करने वाले युवक का Video वायरल 

13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. उससे पहले रायबरेली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग युवक को पीटते नजर आ रहे हैं.  

रायबरेली पुलिस ने बताया क्या है सच?

इस घटना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, "जांच से पाया गया कि युवक का नाम विनोद कुमार है जो कन्नौज का रहने वाला है. विनोद साइकिल से घूमघूम कर बाजार में करने का काम करता है. 10 दिसंबर की रात्रि को करीब 8 बजे अत्यंत नशे की हालत में बछरावां ब्लॉक स्थित दीवार के पास विनोद बैठा था. इस युवक को वहां उपस्थित कुछ लोगो ने खाना भी खिलाया था. लेकिन नशे की हालत में वह दीवार से 3-4 फिट दूरी पर पेशाब करने लगा. मौके पर कुछ लोगो द्वारा विरोध करते हुए गैर समुदाय का बताते हुए मारपीट करने लगे. कुछ लोगों ने उसका बचाव किया. जांच से युवक का नाम विनोद फेरीवाला निवासी जनपद कन्नौज होना पाया जा रहा है जो नशे की हालत महाकुंभ बैनर से अंजान होकर दीवार के पास पेशाब कर रहा था. युवक को गैर बताया जाना पूर्णतया असत्य एवं निराधार है."

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने ममला संज्ञान में लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है.