Maha Kumbh 2025 Mohammad Kaif Video Viral: प्रयागराज में 13 जनवरी से विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम 'महाकुंभ' की शुरुआत होगी. उससे पहले ही प्रयागराज हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर ऐसे लोग हैं जो ये कह रहे हैं कि महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन होनी चाहिए. दरअसलस, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रविवार को यमुना में डुबकी लगाई. उनके डुबकी लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम करके शेयर कर रहे हैं. और कुछ तथाकथित महापंडित महाकुंभ में मुस्लिमों की बैन की मांग कर रहे हैं. लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता कि मोहम्मद कैफ इलाहाबादी (अब प्रयागराज) हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद कैफ किस तरह से नाव से यमुना में छलांग लगाते हैं और फिर डुबकी लगाते हुए तैरते हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि यमुना का पानी बहुत ठंडा है. 1 मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद कैफ तैरते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान नांव में उनका बेठा भी बैठा था.
Abe isi Jamuna ji mein tairaki seekha hoon 😀 #sangam #prayagraj pic.twitter.com/yVs67yJMWb
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 29, 2024
मोहम्मद कैफ यमुना में डुबकी लगाते हुए नाविक से यह पूंछते नजर आ रहे हैं कि आखिर यमुना का बहाव किस ओर है. मोहम्मद कैफ ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा, "इसी यमुना जी में मैंने तैरना सीखा है."
मोहम्मद कैफ ने जैसे ही यह यमुना में डुबकी लगाने का वीडियो शेयर किया वैसे ही सोशल मीडिया पर तथाकथित बुद्धजीवी महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन की मांग उठाने लगे.
सचिन भाई, कैफ यहीं पैदा हुए हैं. यहीं घूम घूम के क्रिकेट टूर्नामेंट खेला. संगम में जमकर नहाया.
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) December 30, 2024
ये आवाज बाहर से आए बाबा लोग उठा रहे, हमारे इस शहर में तो संगम सबका रहा है. https://t.co/rjIvCwM7wh
इनका जवाब देते हुए एक यूजर ने बताया, "कैफ यहीं पैदा हुए. यहीं घूम-घूम के क्रिकेट खेला. संगम में नहाया. हमारा यह शहर संगम सभी का रहा है. आवाज उठाने वाले लोग बाहर से आए हैं"