menu-icon
India Daily

Video: 'महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन होनी चाहिए', मोहम्मद कैफ के यमुना में डुबकी लगाने पर मचा बवाल, प्रयाग में क्यों उठा हिंदू-मुस्लिम विवाद?

Maha Kumbh 2025 Mohammad Kaif Video Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाने का एक वीडियो शेयर किया. जिस वीडियो पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग यह मांग कर रहे हैं कि महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन होनी चाहिए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Maha Kumbh 2025 Mohammad Kaif Video Viral Muslim Entry ban
Courtesy: @MohammadKaif

Maha Kumbh 2025 Mohammad Kaif Video Viral: प्रयागराज में 13 जनवरी से विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम 'महाकुंभ' की शुरुआत होगी. उससे पहले ही प्रयागराज हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर ऐसे लोग हैं जो ये कह रहे हैं कि महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन होनी चाहिए. दरअसलस, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रविवार को यमुना में डुबकी लगाई. उनके डुबकी लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम करके शेयर कर रहे हैं. और कुछ तथाकथित महापंडित महाकुंभ में मुस्लिमों की बैन की मांग कर रहे हैं. लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता कि मोहम्मद कैफ इलाहाबादी (अब प्रयागराज) हैं.

 Video में देखिए कैफ ने यमुना में कैसे लगाई डुबकी

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद कैफ किस तरह से नाव से यमुना में छलांग लगाते हैं और फिर डुबकी लगाते हुए तैरते हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि यमुना का पानी बहुत ठंडा है. 1 मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद कैफ तैरते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान नांव में उनका बेठा भी बैठा था. 

मोहम्मद कैफ यमुना में डुबकी लगाते हुए नाविक से यह पूंछते नजर आ रहे हैं कि आखिर यमुना का बहाव किस ओर है. मोहम्मद कैफ ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा, "इसी यमुना जी में मैंने तैरना सीखा है."

महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाने की मांग?

मोहम्मद कैफ ने जैसे ही यह यमुना में डुबकी लगाने का वीडियो शेयर किया वैसे ही सोशल मीडिया पर तथाकथित बुद्धजीवी महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन की मांग उठाने लगे. 

इनका जवाब देते हुए एक यूजर ने बताया, "कैफ यहीं पैदा हुए. यहीं घूम-घूम के क्रिकेट खेला. संगम में नहाया. हमारा यह शहर संगम सभी का रहा है. आवाज उठाने वाले लोग बाहर से आए हैं"