Magh Purnima 2025: माघ माह की पूर्णिमा पर देशभर से लाखों श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे और गंगा, यमुन और सरस्वती संगम में पवित्र स्नान किया. इस दिन को विशेष रूप से धार्मिक महत्व दिया जाता है और माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम में स्नान करने से सभी पाप खत्म हो जाते हैं, ऐसी मान्यता है. माघ पूर्णिमा के अवसर पर इस साल लगभग 90 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. प्रयागराज के संगम तट पर भक्तों की भारी संख्या में भीड़ जुटी और उन्होंने शांति और पुण्य की प्राप्ति के लिए गंगा-यमुना में आस्था की डुबकी लगाई.
इस अवसर पर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी. संगम तट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं. माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था और भक्ति का प्रदर्शन किया और इस पवित्र अवसर को यादगार बनाया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस धार्मिक आयोजन की निगरानी खुद की है. सीएम योगी ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इस आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही, उन्होंने सभी सरकारी विभागों और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के लिए सतर्क रहने का आदेश दिया.
#WATCH प्रयागराज (यूपी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'माघी पूर्णिमा स्नान' की निगरानी की।
(सोर्स: सूचना विभाग) pic.twitter.com/GMbdIqV1Uw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
माघ पूर्णिमा के मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कई इंतजाम किए हैं. पुलिस बल, महिला पुलिस, और अन्य सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है जिससे कोई घटना न हो. इसके साथ ही, मेडिकल सहायता, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है. प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कई इंतजाम किया गया है. इस विशेष दिन पर स्नान करने आए भक्तों के लिए प्रशासन ने पर्याप्त खाने-पीने, शौचालय और अन्य जरूरतमंद सुविधाओं का इंतजाम किया है. इसके अलावा, भगवान की पूजा-अर्चना के लिए तंबू और छोटे मंदिरों की स्थापना की गई है.
माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम तट पर स्नान करने आए भक्तों की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में भक्तों का उत्साह, आस्था और विश्वास साफ दिखाई दे रहा है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में अपने परिवार और दोस्तों के साथ संगम में स्नान करने पहुंचे थे.
प्रयागराज #MahaKumbh2025 में आज माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर महाकुंभ में भोर से ही पवित्र संगम सहित सभी घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी ! यातायात व्यवस्था सुगमता से जारी है श्रद्धालुओं के आने का क्रम अनवरत जारी है pic.twitter.com/ye6ZNdjcUf
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) February 12, 2025