IPL 2025

Lucknow To Undergo Major Revamp: हजरतगंज को मिलेगा नया लुक, 15 साल बाद होगा बड़ा बदलाव

लखनऊ का हजरतगंज 15 साल बाद बड़े बदलाव से गुजरने वाला है. यहां की दीवारों को नया रंग मिलेगा, ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी और अतिक्रमण हटाए जाएंगे. व्यापारी भी इसमें मदद करेंगे, जबकि सरकारी खर्च पर सड़कों और लाइट्स का सुधार होगा.

Imran Khan claims
ideal

Hazratganj To Undergo Major Revamp: लखनऊ का हजरतगंज, जो शहर का दिल और शॉपिंग का हॉटस्पॉट है, अब 15 साल बाद एक बड़े बदलाव से गुजरने वाला है. जिला प्रशासन ने एक फुल-फ्लेज़ नवीनीकरण प्लान को हरी झंडी दे दी है. इसका मकसद इलाके को और खूबसूरत बनाना, ट्रैफिक को बेहतर करना और सालों से चले आ रहे अतिक्रमणों को खत्म करना है. 

हजरतगंज के व्यापारी भी इस बदलाव में एक्टिव रूप से भाग ले रहे हैं. उन्होंने खुद ही बाजार की दीवारों को रंगने और नए साइनबोर्ड लगाने की जिम्मेदारी उठाई है. जबकि, सड़कें और स्ट्रीटलाइट्स जैसी नागरिक सुविधाओं को सुधारने का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. 

नए रंग और नया लुक

हजरतगंज के बिल्डिंग्स में जो क्रीम-पिंक रंग था, उसे अब हलके पीच और अखरोट-भूरे रंग से बदलने का फैसला किया गया है. यह नया रंग इलाक़े को एक क्लीन और मॉडर्न लुक देगा, लेकिन फिर भी उसकी ऐतिहासिक खूबसूरती बरकरार रहेगी. ये सभी बदलाव व्यापारी और प्रशासन के बीच कई मीटिंग्स के बाद तय हुए हैं. 

ट्रैफिक में आएगा बदलाव

हजरतगंज में ट्रैफिक का मसला भी सुलझाया जाएगा. व्यापारी दीवारों को रंगने और साइनबोर्ड लगाने के लिए तैयार हैं. वहीं, सड़कों और स्ट्रीटलाइट्स की नई हालत का खर्च सरकार उठाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारियों का कहना है कि ये बदलाव इलाके की कार्यक्षमता को बेहतर करेंगे और व्यापारी व विजिटर्स का एक्सपीरियंस भी शानदार होगा.

LDA के एक अधिकारी ने कहा, 'लखनऊ मेट्रो के दौरान सीवर और जल आपूर्ति की लाइनों को नुकसान पहुंचा था, हम अब इन सबको सही कर रहे हैं. नो-पार्किंग जोन बनाए जाएंगे और पार्किंग के लिए स्पेशल स्पेस होंगे, ताकि ट्रैफिक में कोई रुकावट न हो.'

अतिक्रमण हटाने का भी प्लान

अतिक्रमण हटाने के लिए भी एक मजबूत प्लान है. बाजार को साफ रखने के लिए उसे दिन में दो बार साफ किया जाएगा. साथ ही, रात के वक्त यहां की सुरक्षा और आकर्षण को बढ़ाने के लिए पूरी जगह में अच्छे से लाइटिंग होगी. नगर निगम आयुक्त इंदरजीत सिंह ने बताया, 'मेट्रो के दौरान कई चीजें गड़बड़ हो गईं थी, अब हम सबकुछ सही करेंगे. सीवेज और जल लाइनों को फिर से ठीक करेंगे और बाकी सारी चीजें भी दुरुस्त होंगी.'

ऐतिहासिक और आधुनिक का सही कॉम्बिनेशन

इस बदलाव में हजरतगंज की ऐतिहासिक धरोहर को बरकरार रखते हुए, मॉडर्न डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जा रहा है. डिवीजनल कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा, 'मेट्रो के दौरान कई बेंच, रेलिंग और बॉलर्ड्स खराब हो गए थे, हम उन्हें बदलेंगे और साथ ही, स्ट्रीटलाइट्स और डस्टबिन्स भी लगाए जाएंगे.'

India Daily