रेलवे स्टेशन पर मानवता शर्मसार, बर्फीली ठंड में सो रहे लोगों पर डाला ठंडा पानी, कांपते हुए लगाई दौड़
रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों पर सफाई कर्मचारियों ने ठंडा पानी डाला गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिलाएं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों अपने कंबल उठाते दिखाई दे रहें हैं.
Lucknow Railway Station VIDEO: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों पर सफाई कर्मचारियों ने ठंडा पानी डाल दिया. इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है.
सो रहे लोगों पर डाला गया ठंडा पानी
घटना चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 की है, जहां रात के समय सफाईकर्मियों ने प्लेटफॉर्म धोने के नाम पर यात्रियों पर ठंडा पानी डाल दिया. यह लोग अपने परिवार, छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ ट्रेन का इंतजार करते हुए सो रहे थे. जैसे ही उनके ऊपर पानी फेंका गया, लोग कांपते हुए उठ खड़े हुए. बच्चों और महिलाओं के रोने की आवाजें भी सुनाई दीं, लेकिन सफाईकर्मी अपनी हरकत से नहीं रुके.
वायरल वीडियो देख लोगों में गुस्सा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में दिखाया गया कि सफाई कर्मचारी सो रहे यात्रियों पर पानी फेंक रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भारतीय रेलवे और सफाईकर्मियों की कड़ी आलोचना की. लोगों ने इस अमानवीय काम को लेकर रेलवे से माफी और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
रेलवे प्रशासन का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर मामले को तूल पकड़ते देख रेलवे अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई है. अधिकारियों ने सफाईकर्मियों को इस तरह की हरकत दोबारा न करने की चेतावनी दी और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
सफाईकर्मियों ने अपनी हरकत का बचाव करते हुए कहा कि दिन में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ के कारण सफाई का काम रात में करना पड़ता है. हालांकि, उनकी इस सफाई को लेकर लोग सहमत नहीं हैं और इसे असंवेदनशीलता करार दे रहे हैं.
घटना के समय 'इनोवेशन फॉर चेंज इनोवेटिव पाठशाला' नामक एक NGO स्टेशन पर मौजूद था. 25 दिसंबर की रात को यह संस्था स्टेशन पर चाय बांटने आई थी और उन्होंने इस अमानवीय सीन को देखा. इसके बाद NGO ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया.
वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
घटना पर लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'यह अमानवीय काम है. रेलवे को जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'ठंड में सो रहे बच्चों और बुजुर्गों पर पानी डालना शर्मनात है. रेलवे प्रशासन माफी मांगे.'
Also Read
- New Year 2025: कहीं आप भी तो नहीं करेंगे ऐसे न्यू ईयर सेलिब्रेट, न करें ये 2 गलतियां; वरना हो जाएगी जेल!
- Border Gavaskar Trophy: कम उम्र में ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने यशस्वी जायसवाल, रचा इतिहास
- Sambhal Violence: सपा का 10 सदस्यीय डेलिगेशन आज जाएगा संभल, मृतकों के परिजनों को सौंपा जाएगा 5-5 लाख का चेक