Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक की समस्या आए दिन बढ़ती जा रही है. लखनऊ के अलग-अलग चौराहों पर ई-रिक्शा और ऑटो से भारी जाम देखने को मिलता है. इन्हीं सब शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी.
इसी दौरान शनिवार 8 मार्च की सुबह करीब साढ़े 11 बजे महानगर थाना क्षेत्र स्थित निशातगंज चौराहे पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस का एक भयावह चेहरा सामने आया. कार्रवाई के दौरान पुलिस की एक ई-रिक्शा चालक के साथ बहस हो गई.
उत्तर प्रदेश : लखनऊ में पुलिस की पिटाई से ईरिक्शा चालक नूर मोहम्मद बेहोश हो गया। पुलिस आज अतिक्रमण हटवा रही थी। इस दौरान ईरिक्शा चालकों पर लाठियां चलाई गईं। घटना के विरोध में रिक्शा चालकों का हंगामा। मामले में एक सिपाही को हटाया गया। pic.twitter.com/T6SQeED0RQ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 8, 2025
बताया जाता है कि बहस इतनी आगे बढ़ गई कि पुलिस ने उस रिक्शा चालक को जमकर पीट दिया. पुलिस की जोरदार पिटाई से रिक्शा चालक बेहोश हो गया, जिससे वहां मौजूद गुस्साई भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके चलते लखनऊ के कई चौराहों पर ट्रैफिक जाम हो गया.
मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस विभाग ने भारी मात्रा में फोर्स को मौके पर भेजा. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भीड़ को शांत किया और घायल ई-रिक्शा चालक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस अधिकारियों का बयान
महानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि "ई-रिक्शा चालक रोजे की वजह से बेहोश हुआ था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब वह स्वस्थ है." वहीं, ACP महानगर ने कहा, "रिक्शा चालक के अंगूठे में मामूली चोट आई है और उसका उपचार जारी है. मामले की जांच की जा रही है.'