menu-icon
India Daily

लखनऊ: हॉस्टल के कमरे में मृत मिली NIA अधिकारी की बेटी, फर्श पर बेसुध पड़ी थी

पुलिस ने बताया कि अनिका के कपड़े सही सलामत थे और उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट से उसकी असामयिक मौत के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Law student
Courtesy: Social Medai

लखनऊ के आशियाना इलाके में राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरे में 19 वर्षीय विधि छात्रा अनिका रस्तोगी का शव फर्श पर पड़ा मिला. एलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा अनिका आईपीएस अधिकारी संतोष रस्तोगी की बेटी थी, जो वर्तमान में दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वह बेहोशी की हालत में हॉस्टल के कमरे में फर्श पर पड़ी मिली थी.

अधिकारियों ने बताया कि अनिका कल देर रात अपने हॉस्टल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाई गई. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और आशियाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कमरे अंदर पड़ी मिली अनिका

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, अनिका कल रात अपने कमरे में चली गई थी और उसके बाद किसी भी कॉल या दस्तक का जवाब नहीं दिया. उसकी चुप्पी से चिंतित उसके दोस्तों ने उसके कमरे का दरवाज़ा तोड़ा और उसे बेहोश पाया. पुलिस ने पुष्टि की कि कमरा अंदर से बंद था और कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं

पुलिस ने बताया कि अनिका के कपड़े सही सलामत थे और उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट से उसकी असामयिक मौत के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस को परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

इस मौत से पूरे यूनिवर्सिटी में डर का माहौल है. पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलस पोर्टमार्टम का इंतजार कर रही है.