स्टंटबाजी पड़ गई भारी; 15 हजार के लिए लगी थी शर्त, ट्रैक्टर के नीचे आकर एक शख्स की मौत
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्टंटबाजी के चक्कर में ट्रैक्टर सवार एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल, दो लड़कों ने 15 हजार रुपये की शर्त लगाई थी. इसके बाद स्टंटबाजी का दौर शुरू हुआ. इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसे चला रहे शख्स की मौत हो गई. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Lucknow News: लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दो ट्रैक्टर दिख रहे हैं, जो अलग-अलग दिशा में रेस लगाने को तैयार दिख रहे हैं. बीच में ट्रैक्टर जंजीर से बंधे भी दिख रहे हैं. रेस के दौरान एक ट्रैक्टर पलट जाता है, जिस पर सवार एक शख्स की मौत हो जाती है. घटना के बारे में पड़ताल पर पता चला कि ट्रैक्टर सवार दोनों शख्स ने 15 हजार रुपये की शर्त लगाई थी कि किसका ट्रैक्टर कौन खिंच पाता है. इसी दौरान एक ट्रैक्टर पलट जाता है, जिसके नीचे आने से एक ट्रैक्टर सवार की मौत हो जाती है.
बताया जा रहा है कि शर्त लगने के बाद घटनास्थल पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी. घटना इटौंजा थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर अटरिया की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान हिम्मतनगर अटरिया के रहने वाले 22 साल के नीरज मौर्य के रूप में हुई है.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, नीरज और जोगिंदर यादव नाम के शख्स के बीच 15 हजार रुपये की शर्त लगी थी. शर्त ये थी कि दोनों जंजीर के जरिए अपने-अपने ट्रैक्टर को बांधेंगे, फिर अलग-अलग दिशा में रेस लगाएंगे, जिसका ट्रैक्टर आगे निकला, रेस वो जीत जाएगा और 15 हजार रुपये उसके हो जाएंगे.
पहले सीधा खड़ा हुआ ट्रैक्टर, फिर पलटा
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही रेस शुरू हुआ, नीरज मौर्या का ट्रैक्टर पहले सीधा खड़ा हो गया और फिर पलट गया. इस दौरान ड्राइविंग सीट पर बैठा नीरज ट्रैक्टर के नीचे आ गया और ट्रैक्टर से दबने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजन को जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि इस तरह का स्टंट यहां आए दिन होता रहता है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.