Lucknow Woman Murdered: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक महिला का शव एक बड़े बैग में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका की पहचान अयोध्या निवासी 32 वर्षीय आशा प्रजापति के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ऑटो चालक ने लूटपाट के बाद महिला की हत्या कर शव को बैग में भरकर बाग में फेंक दिया. परिजनों ने रेप की आशंका भी जताई है.
आशा प्रजापति इंटरव्यू देकर वाराणसी से मंगलवार देर रात लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पहुंची थी. वहां से उसने चिनहट स्थित अपने भाई के घर जाने के लिए एक ऑटो लिया. सफर के दौरान वह अपने भाई और भाभी से मोबाइल पर लगातार संपर्क में थी और लाइव लोकेशन भी साझा कर रही थी.
रास्ते में जब भाई ने उसकी लोकेशन चेक की तो वह चिनहट की बजाय मलिहाबाद में दिखी. शक होने पर उसने तुरंत यूपी 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की और कुछ घंटों बाद मलिहाबाद के आम के बाग में एक बैग बरामद किया, जिसमें आशा का शव मिला. शव से जेवर गायब थे और बैग में पैसे भी नहीं थे.
परिजनों का आरोप है कि आशा के साथ पहले रेप किया गया, फिर लूटपाट कर उसकी हत्या कर दी गई. भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन टीमों को जांच में लगाया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.
भाई ने बताया कि जब आशा ने ऑटो लिया तो उसने कहा था कि आधे घंटे में घर पहुंच जाएगी. आधे घंटे बाद जब भाई ने कॉल किया तो आशा ने ऑटो चालक से बात करवाई, जिसने कहा कि रास्ता खराब होने के कारण वह दूसरे रास्ते से जा रहा है. इसके बाद आशा ने अपनी लोकेशन भेजी, जो मलिहाबाद दिखा रही थी. जब भाई ने दोबारा कॉल किया तो उसका फोन बंद मिला. पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी.