menu-icon
India Daily

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 200 मरीजों को फौरन किया शिफ्ट; 1 की मौत

Fire Accident News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि आग दूसरी मंजिल पर लगी थी और मरीजों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Lokbandhu Hospital Fire Accident
Courtesy: Social Media

Lokbandhu Hospital Fire Accident: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार देर रात एक भीषण आग लगी गई. इस हादसे में 1 मरीज की मौत हो गई. साथ में 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मीडिया से बात करते सिविल अस्पताल के निदेशक राजेश श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि करीब 24 मरीजों को इलाज के लिए लाया गया है. उनकी हालत पर अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मरीज स्थिर हैं और उन्हें चिकित्सा देखभाल मिल रही है.

राजेश श्रीवास्तव ने मामले को लेकर कहा, 'जिनमें से दो की हालत गंभीर थी, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.  इस अस्पताल में आए सभी लोग ठीक और स्थिर हैं. रास्ते में मरने वाले व्यक्ति का शव मोर्चरी में रख दिया गया है, ताकि हम मौत का कारण जान सकें.' 

आग पर पाया काबू

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान इससे पहले, जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी अय्यर ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और तीनों वार्डों के सभी मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें अन्य सुविधाओं के लिए रेफर कर दिया गया है. CM योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया. 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आश्वासन दिया, 'भूतल पर धुआं पाया गया. अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों में सभी मरीजों को तुरंत शिफ्ट कर दिया. कर्मचारियों ने करीब 200 मरीजों को शिफ्ट किया है. गंभीर मरीजों को केजीएमयू और कुछ को सिविल अस्पताल भेजा गया है.' 

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

लोकबंधु अस्पताल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी सुरक्षा उपायों को तुरंत लागू किया गया. लोकबंधु अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा कि सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें सरकारी अस्पतालों में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थिति अब ठीक है. वहीं, अपडेट में लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल ने कहा, 'आग पर काबू पा लिया गया है। सभी मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. इस समय सभी सुरक्षित हैं. स्थिति नियंत्रण में है.'