Lucknow Children Food Poisoning: लखनऊ के पारा इलाके में बच्चों के अनाथालय में बच्चों के फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. इसके चलते दो बच्चों की मौत हो गई और 16 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना 23 मार्च की रात को सामने आई, जब अनाथालय में खाने के बाद करीब 20 बच्चे बीमार हो गए. खाना खाने के बाद बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की दिक्कत आई.
राजकीय बालगीर निर्माण निर्वाण संस्थान के एक कर्मचारी ने भी घटना के बारे में बताया. उसने कहा कि बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के वक्त संस्थान में कुल 146 बच्चे मौजूद थे. इनमें से दो बच्चों की जान चली गई जबकि 16 अन्य का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रिपोर्टों के अनुसार, बाकी के बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है. इन सभी को लोक बंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को अनाथालय से करीब 20 बच्चों को अस्पताल लाया गया. ये सभी बच्चे मेंटली डिसेबल हैं. इन बच्चों में पानी की कमी मिली है.
लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने फूड पॉइजनिंग का कारण पता लगाने के लिए एक समिति बनाई है. वहीं, हेल्थ डिपार्टमेंटऔर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने प्रभावित बच्चों से पूछताछ करने के लिए अस्पताल का दौरा किया. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि हेल्थ डिपार्टमेंट और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी ने भर्ती बच्चों से भी पूछताछ की. इसके अलावा फूड सैंपल्स भी इक्ट्ठा किए.