Mahashivratri 2025 Salman Khan

कमरे में घुसा और जबरन कपड़े फाड़े? लखनऊ कांड पर मचा बवाल तो लड़की ने बताई सच्चाई

Lucknow Slap Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का कमरे में बैठी के साथ गाली-गलौज करता नजर आ रहा है और थोड़ी देर बाद कई थप्पड़ लगाता नजर आ रहा है. जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो वीडियो कहां का है इसकी पड़ताल की गई. लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाली लड़की से अब इंडिया डेली ने बात की और असल सच्चाई जानने की कोशिश की.

IDL

Lucknow Slap Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का कमरे में बैठी के साथ गाली-गलौज करता नजर आ रहा है और थोड़ी देर बाद कई थप्पड़ लगाता नजर आ रहा है. जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो वीडियो कहां का है इसकी पड़ताल की गई. लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाली लड़की से अब इंडिया डेली ने बात की और असल सच्चाई जानने की कोशिश की.

सोशल मीडिया पर वायरल है ये वीडियो

ये वीडियो इंटरनेट पर आजकल खूब वायरल है, लखनऊ के गोमती नगर इलाके का ये वीडियो है, जिसमें शख्स लड़की को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक कमरे में शख्स एक कमरे में लड़की के पास बैठा है. अचानक वो उठता है गालियां देते हुए लड़की को थप्पड़ जड़ देता है. शख्स लगातार गाली देता है और उसे घर से निकल जाने को कहता है.

इस वीडियो में जो पीड़ित लड़की दिख रही है, उससे बीते रोज हमने बातचीत की, पीड़ित लड़की का कहना है कि रात के करीब 9 बजे प्रबल प्रताप सिंह नाम का सिरफिरा शख्स उसके कमरे में घुसता है, कॉल पर स्पीकर ऑन करके अपने पिता संजय प्रताप सिंह से बात करता है और उस लड़की को घर खाली करवाने को कहता है, जब लड़की उसका विरोध करती है, तो उसको कई थप्पड़ जड़ता है, उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश करता है, साथ ही दुराचार करने भी कोशिश की. 

देखें लड़की का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

उस आरोपी प्रबल प्रताप के दुराचार से तो लड़की बच गई लेकिन यह वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अब इस लड़की से इंडिया डेली ने बात कर के सच्चाई पता करने की कोशिश की जिसे सुनकर आपकी आंखे भी फटी रह जाएंगी.

आइये एक नजर इस ऑडियो इंटरव्यू पर डालते हैं.

रिपोर्टर- सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक शख्स लगातार कई थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है, आखिर कौन था ये शख्स आप बना बताना चाहे और क्यों इतनी वहसीपन पर ये उतारू हो गया. 
लड़की- जी मैं 12वीं पास कर चुकी हूं तो मेरे अंकल विशाल खंड 3 B 76, गोमती नगर में रहते हैं,  में तो उन्होंने फोन किया और कहा कि आप 12वीं पास कर चुकी हो बिटिया, तो यहां आके रुक के पढ़ सकती हो. जब हम वहां पढ़ने गए तब मुझे नहीं पता था कि ये गुंडा भू-माफिया है. संजय प्रताप सिंह ये उनके यहां 20 साल से आते हैं. उनसे हर महीने के डेढ़ लाख रु पेंशन ले जाते हैं और उनकी सारी प्रॉपर्टी भी बिचवा कर वो पैसे भी ले लिए. अब वो उनके घर पर कब्जा करना चाहते हैं तो जब उन लोगों को पता चला कि एक लड़की आई है पढ़ने, वो भी तिवारी है तो कहीं वो अंकल की मदद ना करे. उनको लगा कि ये मेरा भेद ना खोल दे, सबसे बता ना दे, इसलिए उन्होंने अपने लड़के को भेजा. प्रबल प्रताप सिंह को और फोन पर संजय प्रताप सिंह ने स्पीकर पर हमको बहुत गंदी-गंदी गालिया दी और यह संजय प्रताप सिंह ये भू माफिया रहे हैं लखनऊ के. 

रिपोर्टर- आप ऐसा कह रही है व लंबे टाइम से 
लड़की- जी वही मेरे अंकल बता रहे थे, जी यही काम करते हैं, वो ठग हैं, बड़े-बड़े अधिकारियों को ठगा है और इनके 10-12 मकान लखनऊ में है. दिल्ली में भी है और सिधौली में इनकी कोठी है. बंदूक भी इनके पास है, रिवॉल्वर बहुत सारी और 10-20 कार है. 

रिपोर्टर- अच्छा! तो जो आपको थप्पड़ मारते हुए शख्स दिख रहा है ये उनका बेटा है, प्रबल प्रताप सिंह. 
लड़की- जी-जी उनका बेटा और जो मोबाइल पर हमको भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं, धमकी दे रहे जान की वो संजय प्रताप सिंह. 

रिपोर्टर- अच्छा और वजह क्या आपने बताई कि आपकी जमीन पर आपके घर पर व कब्जा करने की कोशिश में है. 
लड़की- जी, जो सुधाकर अंकल है उनके घर पर कब्जा करना चाहते हैं और को डरा धमका कर इतने सालों से पैसे लूट लिए. वो बता रहे थे कि अब 40-50 करोड़ रुपए उन्होंने ले लिए उनके. 

रिपोर्टर- अच्छा और आपने इसको लेकर पुलिस में बात की? पुलिस प्रशासन की ओर से कुछ कारवाई की गई? 
लड़की- जी हम पुलिस प्रशासन गोमती नगर थाने में गए वहां पर एफआईआर दर्ज कराई तो जो एसएचओ श्रीमान दीपक कुमार पांडे, उन्होंने हमसे बहुत गलत तरीके से बात की. हमने कहा कि उसने मर्डर करने की कोशिश की मेरा, इसमें 3 धारा लगाई तो वह बोलने लगे कि मतलब मर्डर हुआ तो नहीं तुम्हारा. तुम बच गई तो अब 307 धारा नहीं लगाएंगे. जब मर्डर हो जाता तब लगाते और यहां पर क्यों पढ़ने आई हो. लड़कियां बाहर नहीं पढ़ती अपने घर पर पढ़ती हैं. जब मैंने उनको अपने मोबाइल का वीडियो दिखाया तो मेरा मोबाइल पटक दिया और कहा जाओ ना तुम्हारे पर उल्टा मुकदमा दर्ज करा देंगे. जी वोह संजय सिंह से पैसे ले लिए रिश्वत और मिले हुए हैं उनसे. पुलिस तभी मेरी कोई बात नहीं मान रही. 

रिपोर्टर- क्या प्रबल प्रताप आपके साथ पहले भी इस तरह का कोई बर्ताव कर चुका है?
लड़की- जी पहले तो नहीं क्योंकि हम पहली बार ही लखनऊ गए थे. पहले तो हम जानते नहीं थे ना इनको.

रिपोर्टर- आपके घर में कैसे घुसा मतलब अचानक से आपके घर में कैसे एंट्री हो गई इसकी? लोग इस तरह की बातें भी कर रहे हैं कि कैसे आपके घर के अंदर आ गया. 
लड़की- जी वो जो अंकल थे उनके यहां, इसके पिता जो है वो आते जाते थे इतने सालों से पैसे ले जाते हैं तो वो इनका घर का आना जाना था. हर महीने आता था, ब्लैंक चेक ले जाता है इनसे लिखवा के.

रिपोर्टर- तो गुंडा माफिया वो अचानक से 10-12 गुंडे लाकर घुस आया घर में और ऐसी क्या वजह बन गई जो मारपीट पर उतारू हो गया, बिल्कुल?
लड़की- जी वजह यही बन गई कि वो आया और अपने पापा को फोन लगाकर स्पीकर पर डाल दिया. वो गाली देने लगे कि भागो यहां से और जाओ तुम यहां से नही तो तुम्हे जान से मार देंगे. तुमको गोली से मर्डर करवा देंगे, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी. जब मैंने कहा कि आपका घर नहीं है और आप हमें क्यों भगा रहे हो, क्यों गाली दे रहे हो तब उसका लड़का जो है उठ गया और मारने लगा मुझे बहुत. 

रिपोर्टर- और कुछ छेड़खानी का भी आरोप लग रहा है उनके ऊपर? 
लड़की- जी मारपीट की और छेड़खानी करने की कोशिश की परंतु उसमें नाकाम रहे हमने पुलिस को को फोन कर लिया. अगर पुलिस नहीं आती तो मर्डर कर डालते, पहले गला दबा के मुझे खत्म करने की कोशिश की और 
उनके पास रिवाल्वर भी थी. 

रिपोर्टर- तो अभी इन पर कोई पुलिस की कार्रवाई हुई है या खुला घूम रहा है आरोपी प्रबल प्रताप
लड़की-  जी प्रबल प्रताप सिंह, खुला घूम रहे हैं और उनके पिता संजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कल. 

रिपोर्टर- अच्छा जी और अब आप क्या कार्रवाई चाह रही है इस मामले में? 
लड़की- जी हम चाह रहे हैं कि इसमें धाराएं बढ़वाई जाएं, जो उन्होंने मर्डर करने की कोशिश की और मेरा अपहरण करने की कोशिश की तो उसमें धाराए बढ़ाई जाए और इनकी जमानत ना हो. इनको सजा मिले.