menu-icon
India Daily

यूपी में नहीं चलेगी दादागिरी, लखनऊ में बैंक लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया ढेर

Luckonow Bank Heist: लखनऊ बैंक डकैती मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटे में दो प्रमुख आरोपियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया है. इन आरोपियों पर लखनऊ स्थित इंडियन फॉरेन ट्रेड बैंक की 42 तिजोरियों को तोड़कर करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और कीमती सामान चुराने का आरोप था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Encounter
Courtesy: X (Twitter)

Luckonow Bank Heist: लखनऊ बैंक डकैती मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटे में दो प्रमुख आरोपियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया है. इन आरोपियों पर लखनऊ स्थित इंडियन फॉरेन ट्रेड बैंक की 42 तिजोरियों को तोड़कर करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और कीमती सामान चुराने का आरोप था.

पहली मुठभेड़ लखनऊ के कंसन पथ के चिहट पुलिस स्टेशन के तहत हुई. इस मुठभेड़ में आरोपी सोबिंद कुमार मारा गया. सोबिंद 29 साल का था और इस पर 25,000 रुपये का इनाम थापुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़:

मुठभेड़ के दौरान सोबिंद के साथ एक और आरोपी भी मौजूद था, जो मौके से फरार हो गया. यह लखनऊ पुलिस और बैंक डकैती गिरोह के बीच 24 घंटों में दूसरी मुठभेड़ थी. दूसरी मुठभेड़ गाजीपुर में हुई, जहां आरोपी सनी दयाल को पुलिस ने मार गिराया. यह मुठभेड़ बिहार सीमा के पास, गहमर पुलिस थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास हुई. 

एसपी इराज राजा ने पुष्टि की कि सनी दयाल, जो बैंक लॉकर को तोड़ने का आरोपी था, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस ने इन मुठभेड़ों को सफलता मानते हुए इस डकैती मामले में बड़ी राहत मिली है. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.