फ्री में शराब देने से किया इनकार तो दुकान पर मचाया तांडव, वीडियो में देखें दबंगों ने कैसे मैनेजर को पीटा?

लखनऊ के अलीगंज में शराब दुकान के मैनेजर को दबंगों ने पीटा और 9,000 रुपये भी लूट लिए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

social media

UP Modal Shop Case: लखनऊ में शराब दुकान के मैनेजर से मारपीट और लूटपाट का वीडियो हो रहा है वेयरल. लखनऊ के अलीगंज इलाके में शराब की दुकान के मैनेजर के साथ मारपीट और लूटपाट की गई. कुछ लोग दुकान पर आए और बिना पैसे दिए शराब मांगने लगे. जब मैनेजर ने मना किया, तो वह गाली-गलौज करने लगे और धमकी देकर चले गए.

दस मिनट बाद लौटकर किया हमला

कुछ देर बाद, वह लोग अपने साथियों को लेकर फिर आए और दुकान पर हमला कर दिया. उन्होंने दुकान के बाहर खड़ी बाइक गिरा दी और जबरदस्ती अंदर घुस गए. मैनेजर को खींचकर बाहर ले गए और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. मारपीट के दौरान वे करीब 9,000 रुपये और सोने की चेन भी लूट ले गए. जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, तब आरोपी धमकी देकर भाग निकले.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मार पीट से लेकर दूकान में तोड़ फोड़ करने तक पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज देखने के बाद पता चला कि मारपीट करने वालों में शुभम यादव, अंकित द्विवेदी, निलेश राय, अकील समेत करीब दर्जन भर लोग शामिल थे. पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है.