UP Modal Shop Case: लखनऊ में शराब दुकान के मैनेजर से मारपीट और लूटपाट का वीडियो हो रहा है वेयरल. लखनऊ के अलीगंज इलाके में शराब की दुकान के मैनेजर के साथ मारपीट और लूटपाट की गई. कुछ लोग दुकान पर आए और बिना पैसे दिए शराब मांगने लगे. जब मैनेजर ने मना किया, तो वह गाली-गलौज करने लगे और धमकी देकर चले गए.
कुछ देर बाद, वह लोग अपने साथियों को लेकर फिर आए और दुकान पर हमला कर दिया. उन्होंने दुकान के बाहर खड़ी बाइक गिरा दी और जबरदस्ती अंदर घुस गए. मैनेजर को खींचकर बाहर ले गए और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. मारपीट के दौरान वे करीब 9,000 रुपये और सोने की चेन भी लूट ले गए. जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, तब आरोपी धमकी देकर भाग निकले.
#लखनऊ में मॉडल शॉप पर दबंगों का तांडव..#शराब खरीदने के दौरान हुआ विवाद..
बिना पैसे दिए शराब मांग रहे थे दबंग - #मैनेजर
घटना का CCTV वीडियो वायरल..
🔹 अलीगंज थाना क्षेत्र के ड्रॉप स्पिरिट मॉडल शॉप का मामला..@lkopolice @Uppolice pic.twitter.com/9c9XhOr5bt
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) March 18, 2025
मार पीट से लेकर दूकान में तोड़ फोड़ करने तक पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज देखने के बाद पता चला कि मारपीट करने वालों में शुभम यादव, अंकित द्विवेदी, निलेश राय, अकील समेत करीब दर्जन भर लोग शामिल थे. पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है.