menu-icon
India Daily

Love Jihad In Mathura: मथुरा में लव-जिहाद, युवती के गर्भवती होने के बाद सामने आई हकीकत, तबाह हुई जिंदगी

मुख्य आरोपी फरार है जबकि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
love jihad

Love Jihad In Mathura:  उत्तर प्रदेश के मथुरा से लव-जिहाद का एक हैरतंगेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने  शादी का झांसा देकर एक युवती से संबंध बनाए लेकिन जब युवती ने युवक से शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया. यही नहीं इस दौरान युवती को एक ऐसी बात पता चली जिसे सुनकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पहचान छुपाकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध

दरअसल, युवती राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इंद्रा रसोई में काम करती थी. वहीं एक अमन नाम का युवक भी काम करता था. अमन ने धीरे-धीरे युवती को अपने मोहपाश में फांस लिया और उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिये. शारीरिक संबंध बनने के बाद युवती गर्भवती हो गई.

अमन निकला राशिद

गर्भवती होने के बाद जब युवती ने युवक पर शादी का दबाव डाला तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इसी दौरान युवती को यह भी पता चला कि युवक का असली नाम अमन नहीं राशिद है. युवक की असली पहचान उजागर होते ही युवती ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले के तूल पकड़ता देख युवक मौके से फरार हो गया.

आरोपी का छोटा भाई गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

युवती को पता चला कि युवक मथुरा के गोवर्धन का रहने वाला है. इसके बाद युवती ने गोवर्धन के हिंदूवादी युवा धीरज कौशिक, सौरभ लंबरदार खेड़ा, माधव ठाकुर से मिलकर थाना गोवर्धन में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के छोटे भाई को पुलिस के हवाले कर दिया.  थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि मामले की अग्रिम जांच की जा रही है.