Champions Trophy 2025

'बंधन में नहीं बंधने दे रहा समाज', प्रेमी जोड़े ने शूट किया वीडियो और फिर खा लिया जहर

कुदरत का खेल देखिए जहर खाने के बाद प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत हो गई लेकिन प्रेमी अभी भी जिंदा है और अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी युगल ने समाज की बंदिशों से आजाद होने के लिए जहर खा लिया. कुदरत का खेल देखिए जहर खाने के बाद प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत हो गई लेकिन प्रेमी अभी भी जिंदा है और अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इस प्रेमी जोड़े का जहर खाने से पहले का वीडियो सामने आया है जो किसी खेत के अंदर  उन्होंने खुद ही शूट किया.

बंधन में नहीं बंधने दे रहा समाज
वायरल वीडियो में लड़का कहता है कि समाज हमें बंधन में बंधने नहीं दे रहा है और इसलिए हमने एक-दूसरे के साथ मरने का फैसला किया है. वीडियो में वह अपनी प्रेमिका से कहता है, 'क्या तू मेरे साथ रहना चाहती है, क्या मैं तुझ पर किसी तरह का दबाव डाल रहा हूं?' इस पर प्रेमिका कहती है नहीं मुझपर कोई दबाव नहीं, मैं तुम्हारे साथ ही जीना-मरना चाहती हूं और इसके बाद दोनों जहर खा लेते हैं.

बेटी के साथ गलत काम की आशंका
यह घटना 9 फरवरी की बताई जा रही है. प्रेमिका की उत्तराखंड के गांव झबरेड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में 11 फरवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.  मृतक युवती की मां ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही एक युवक ने पति को कॉल की थी और उनकी बेटी के साथ उसकी शादी न करने पर उसका अपहरण कर उसकी हत्या करने की धमकी दी थी.

9 फरवरी को उनकी बेटी को जबरन उठा लिया गया और इसके बाद उनकी बेटी झबरेड़ा अस्पताल में भर्ती मिली थी, बेटी को जहर खिलाया गया था, बाद में उसकी मौत हो गई. उनकी बेटी के साथ गलत काम करने की आशंका है.