उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां लोनी बॉर्डर के पास स्थित एक घर में जबरन लोग घुसकर मारपीट कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मारपीट बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकलने के विरोध करने को लेकर हुई है. हालांकि पुलिस ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
#गाजियाबाद
— Yashpal Kasana (@KasanaYashpal) February 27, 2025
लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की एक कालोनी में मंगलवार की रात बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ने को मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया, घर से खींचकर जमकर लाठी डंडों से मारपीट की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।@dgpup… pic.twitter.com/FRHiHNwrqt
वीडियो में लाठी-डंडा लेकर एक-दूसरे को मारते दिख रहे लोग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. भीड़ में करीब 25 से 30 लोग शामिल हैं. इस दौरान महिलाओं के चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. भीड़ एक-दूसरे पर इस कदर हिंसक हो गई कि किसी को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। जो जिसको मिला, उस पर लाठी-डंडे चल रहे हैं.
पैसे के पुराने मामले में हुई मारपीट- पुलिस
पुलिस ने इस वीडियो पर बताया कि ये मामला 25 फरवरी का है. पुलिस के मुताबिक, ये मामला पारिवारिक कलह का है. पुलिस ने बाइक से पटाखे वाली बात का जिक्र नहीं किया है. पुलिस के मुताबिक, ये घटना लोनी बॉर्डर के लक्ष्मी नगर के गली नंबर 14 की बताई गई है. जब इरशाद नाम के एक व्यक्ति ने गली में मारपीट की सूचना दी. इरशाद के चचेरे भाई साद और कुछ लोगों ने पैसे के एक पुराने विवाद के चलते घर में घुसकर मारपीट की. पहले वो साद को घर में खींचकर ले गए, उसके बाद वहां लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इस संबंध में साद के पक्ष के लोगों को भी चोटें आईं. इस मामले पर उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने गहन जांच के आदेश दिए हैं.
उक्त प्रकरण के संबंध में कृत पुलिस कार्यवाही से सम्बन्धित, सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार की वीडियो बाइट। pic.twitter.com/15OCJ2GDzC
— DCP RURAL COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPRuralGZB) February 27, 2025