Lok Sabha elections 2024: कैराना से नाहिद हसन चुनावी मैदान में थे. दिक्कत ये थी कि उस वक्त वो जेल में थे. इस दौरान उनके समर्थन में गली-गली आवाज बुलंद करता दिखा एक चेहरा, स्थानीय लोगों को बड़ा प्रभावित कर रहा था. उसकी बातों में एक बेहतरीन कन्वेंसिंग पावर थी. ये चेहरा कोई और नहीं नाहिद हसन की बहन इकरा हसन थीं.
अखिलेश यादव ने इसी तेज-तर्रार व्यक्तित्व को इस बार कैराना से चुनावी मैदान में उतारा है. ये वही सीट है, जिस पर सपा और आएएलडी के बीच पेंच फंसा हुआ था. हालांकि वो पेंच तो नहीं सुलझा लेकिन अखिलेश यादव ने इकरा हसन को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारकर अपने इरादे साफ कर दिए.
यहां सवाल ये कि इकरा ही क्यों? तो इसकी एक बड़ी वजह इकरा की बेहतरीन कन्वेंसिंग पावर और लीडरशिप मानी जा रही है. पिछले विधानसभा चुनावों में नाहिद हसन की जीत का श्रेय सीधे तौर पर उनकी बहन इकरा हसन को ही जाता है, लिहाजा अखिलेश ने उन पर ये दांव आजमाया है.