menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: गांधी परिवार की परंपरागत फूलपुर सीट से कौन होगा उम्मीदवार? बीजेपी, SP और अपना दल की बढ़ी टेंशन

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रयागराज और फूलपुर सीट पर उम्मीदवारों के नाम तय करने को बीजेपी, समाजवादी पार्टी और अपना दल में टेंशन बढ़ गई है. तीनों दल इन सीटों को किसी भी हाल में जीतना चाहते हैं. यही कारण है कि दोनों सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार को खोजा जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Lok Sabha Elections 2024, Gandhi Family, BJP, Samajwadi Party, Fulpur Seat,लोकसभा चनाव 2024, गांधी

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाने वाली फूलपुर लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी, समाजवादी पार्टी और अपना दल तीनों माथापच्ची कर रहे हैं. इसके बाद से फूलपुर सीट पर सियासी माहौल गरमा गया है. इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी, सपा और अपना दल तीनों में टेंशन है. 

प्रयागराज और फूलपुर सीट पर समंजस की स्थिति बनी हुई है. पटेल बाहुल्य फूलपुर सीट में दिग्गजों के मैदान में आने से सपा, भाजपा और अपना दल के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिल सकती है. अभी यह कहना मुश्किल होगा कि इन पार्टियों में कौन उम्मीदवार होगा. 

फूलपुर और प्रयागराज सीट पर अभी नाम आने हैं बाकी

सपा और कांग्रेस ने अपने अधिकतर लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, लेकिन फूलपुर और प्रयागराज सीट पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ भाजपा से केशरी देवी पटेल वहां की मौजूदा सांसद हैं, जो कि स्वयं टिकट को लेकर जोर लगा रही हैं, जबकि उनका पत्ता इस बार कटता दिखाई दे रहा है. दूसरी तरफ फूलपुर सीट से अन्य कई दावेदार भी हाई कमान की चौखट के चक्कर लगा रहे हैं. उधर इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी कांग्रेस अपने पत्ते खोल चुकी है. एक तरफ प्रयागराज सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार को टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी खुद फूलपुर सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रही है. फूलपुर सीट कभी नेहरू गांधी परिवार की यह सीट मानी जाती थी.


प्रयागराज सीट में ब्राम्हाण पर दांव खेल सकतें हैं दल

बीजेपी से अभी तक प्रयागराज से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. ना ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की तरफ से किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर प्रयागराज सीट से बीजेपी ब्राह्मण को टिकट दिया तो मुकाबला दिलचस्प होगा. इलाहाबाद सीट पर ब्राह्मण वोटर के साथ-साथ अन्य वोटर भी बीजेपी की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. 

फूलपुर से पटेल उम्मीदवार उतार सकती है सपा

अगर फूलपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां समाजवादी पार्टी किसी पटेल को उम्मीदवार बनाने में लगी है. फिलहाल इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा. कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी से पटेल उम्मीदवार को टिकट दिया जा रहा है. जिस तरह से अनुप्रिया पटेल और उनके कार्यकर्ता लगातार फूलपुर लोकसभा सीट में सभी विधानसभा में जोर लगा रहे हैं. अपना दल ने इसको लेकर पैदल पदयात्रा भी निकली थी. वोटरों को रिझाने का प्रयास भी किया था. 

फूलपुर सीट पर किसका दबदबा?

मौजूदा समय की बात करें तो प्रयागराज और फूलपुर सीट पर बीजेपी का वर्चस्व कायम है. वहीं एक तरफ भाजपा को डर सता रहा है कि अगर समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को फूलपुर सीट से मैदान में उतारा तो यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है.