Lok Sabha Elections 2024: NDA के घटक दल निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. निषाद पार्टी बलिया के जिला अध्यक्ष चंद्रमा निषाद ने संजय निषाद से ओमप्रकाश राजभर की तरह पावर देने की मांग की है.
संजय निषाद ने बांसडीह विधानसभा में विरोध सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने जिस तरह अपने कार्यकर्ताओ को पावर दिया है कि जाओ पिला गमछा लगाकर थाने में जाकर काम कराओ ठीक उसी तरह संजय निषाद भी उन्हें पावर दें.
बीजेपी के नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए निषाद पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. निषाद पार्टी बलिया के जिला अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि अगर उनकी इस सरकार में शासन-प्रशासन स्तर पर कोई सुनवाई नहीं होगी तो वो लोकसभा चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे.
दरअसल बीते दिनों ओपी राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जब थाने पर जाओ तो सफेद नहीं पीला गमछा लगा कर जाओ. बाजार में 20-25 रुपये का मिलता है. खरीद लो और फिर थाने जाओ. जब थाने में पीला गमछा लगाकर जाओगे तो दारोगा जी को तेरे चेहरे में ओमप्रकाश राजभर नजर आएगा.