Lok Sabha Elections 2024: टेलीवीजन धारावाहिक रामायण के जरिए घर-घर में भगवान बन चुके अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वैसे तो रामानंद सागर की मशहूर सीरीज रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल किसी बड़े इंट्रो के मोहताज नहीं हैं.
गोविल को टीवी का भगवान भी कहा जाता है. उन्होंने 80 के दशक में टीवी पर अपनी शुरुआत की. पहले अरुण गोविल ने रामानंद सागर की सीरीज विक्रम और बेताल में काम किया था. इस शो में उन्होंने राजा विक्रमादित्य का करिदार निभाया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनावी शंखनाद की शुरूआत करने जा रहे है. पीएम मोदी की इस रैली में जंयत चौधरी भी हिस्सा लेंगे. मेरठ रैली को NDA के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.