Lok Sabha Elections 2024: 'मेरे पास कोई और विकल्प नहीं', कहते हुए अंबेडकरनगर सांसद ने छोड़ी BSP, चंद घंटे बाद ज्वाइन की BJP
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी यानी BSP को जोर का झटका लगा है. अंबेडकरनगर से बसपा के सांसद रितेश पांडे ने रविवार को इस्तीफा देने के बाद भाजपा ज्वाइन कर ली. रितेश पांडे ने इस्तीफे में उपेक्षा का आरोप लगाया है, लेकिन इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी भी सामने आई है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती को झटका लगा है. अंबेडकरनगर सीट से उनकी पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने रविवार को पहले इस्तीफा दिया. उन्होंने इस्तीफे में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इसे भावनात्मक पल बताया. इसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. रितेश पांडे का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कई पार्टियों के नेता लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के संपर्क में हैं.
सबसे पहले जानते हैं कि रितेश पांडे ने अपने इस्तीफे में क्या लिखा....?
आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी (बसपा)
सार्वजनिक जीवन में बसपा के माध्यम से जब से मैंने प्रवेश किया, आपका मार्गदर्शन मिला, पार्टी पदाधिकारियों का सहयोग मिला तथा पार्टी के ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने मुझे हर कदम पर अंगुली पकड़कर राजनीति एवं समाज के गलियारे में चलना सिखाया. पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया. पार्टी ने मुझे लोकसभा में संसदीय दल के नेता रूप में कार्य का अवसर भी दिया. इस विश्वास के लिए मैं आपके, पार्टी के, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के प्रति हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं, धन्यवाद ज्ञापन करता हूं.
पीएम मोदी के साथ रितेश पांडे की तस्वीरों के वायरल होने और अपने एक्स हैंडल पर लंच वाली तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि रितेश पांडे की भाजपा से नजदीकियां बढ़ रहीं हैं. हालांकि करीब 15 दिनों के बाद ये नजदीकी जमीनी तौर पर स्पष्ट भी हो गई और रितेश पांडे हाथी छोड़ कमल को थाम लिया.
बसपा के सांसद रहे और अब भाजपा के नेता रितेश पांडे राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता और चाचा राजनीति में सक्रिय रहे हैं. रितेश के पिता राकेश पांडे बसपा के टिकट पर अंबेडकरनगर से सांसद रहे हैं. रितेश पांडे पहली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. दो साल बाद यानी 2019 के चुनाव में उन्होंने अंबेडकरनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर पहली बार संसद पहुंचे.