menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: UP के 20 बीजेपी सांसदों को सता रहा टिकट कटने का डर; जाने क्या है वजह

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 29 सीटों पर टिकट का ऐलान करना बाकी है. इन 29 में से 20 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं, जिनको टिकट कटने का डर सता रहा है.

auth-image
Edited By: Pankaj Soni
Lok Sabha Elections 2024, BJP MP, UP news, लोकसभा चुनाव 2024, भाजपा सांसद, यूपी न्यूज

Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसमें उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने अभी यूपी की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं की. इन सीटों में रायबरेली समेत पार्टी की 7 हारी हुई सीटें शामिल हैं.

बाकी 22 सीटों में से 2 सीटें दल अपना दल (एस) के पास हैं. जबकि बाकी 20 सीटें भाजपा के कब्जे में हैं. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के 64 में से 44 सांसदों को फिर टिकट दिया है. ऐसे में पार्टी के बाकी 20 सांसदों की धुकधुकी बढ़ गई है. उनको टिकट मिलने और नहीं मिलने के बीच टेंशन है. 

क्या है सांसदों के डर की वजह?

इन 20 सीटों में कई सीटें ऐसी हैं जिन पर वर्तमान सांसदों की आयु 75 वर्ष के करीब या इससे अधिक है. या फिर इनमें से कई सांसद विवादों में घिरे हैं. या फिर पार्टी कुछ सीटों पर नए चेहरों को मौका देना चाहती है. इस प्रकार से कई कारणों के चलते इन सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए गए हैं. पहली लिस्ट में बीजेपी ने कई पुराने सांसदों के टिकट काट दिए और उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मौका दिया. ऐसे में यूपी के 20 सांसदों को चिंता सताने लगी है कि अगर नए चेहरों को मौका दिया गटा तो उनका टिकट भी कट सकता है.  

दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में दिया बदलाव 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से साध्वी प्रज्ञा, राजस्थान के चुरू राहुल कस्वां और भरतपुर से रंजीता कोली का टिकट कटकर इन सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं दिल्ली के पांच में से चार उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा चौंकाया. यहां चार सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया. 

किन नेताओं का कटा टिकट

पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. वहीं भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट नहीं दिया गया. राजस्थान के चूरू से राहुल कस्वां और भरतपुर से रंजीता कोली पर पार्टी ने इस बार भरोसा नहीं जताया. अलीपुरद्वार से केंद्रीय मंत्री जान बारला को टिकट नहीं दिया गया.