Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसमें उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने अभी यूपी की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं की. इन सीटों में रायबरेली समेत पार्टी की 7 हारी हुई सीटें शामिल हैं.
इन 20 सीटों में कई सीटें ऐसी हैं जिन पर वर्तमान सांसदों की आयु 75 वर्ष के करीब या इससे अधिक है. या फिर इनमें से कई सांसद विवादों में घिरे हैं. या फिर पार्टी कुछ सीटों पर नए चेहरों को मौका देना चाहती है. इस प्रकार से कई कारणों के चलते इन सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए गए हैं. पहली लिस्ट में बीजेपी ने कई पुराने सांसदों के टिकट काट दिए और उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मौका दिया. ऐसे में यूपी के 20 सांसदों को चिंता सताने लगी है कि अगर नए चेहरों को मौका दिया गटा तो उनका टिकट भी कट सकता है.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से साध्वी प्रज्ञा, राजस्थान के चुरू राहुल कस्वां और भरतपुर से रंजीता कोली का टिकट कटकर इन सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं दिल्ली के पांच में से चार उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा चौंकाया. यहां चार सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया.
पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. वहीं भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट नहीं दिया गया. राजस्थान के चूरू से राहुल कस्वां और भरतपुर से रंजीता कोली पर पार्टी ने इस बार भरोसा नहीं जताया. अलीपुरद्वार से केंद्रीय मंत्री जान बारला को टिकट नहीं दिया गया.