menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: बलिया को लेकर चर्चा तेज : BJP वीरेंद्र सिंह का काट सकती है टिकट? सपा-कांग्रेस किसे बनाएगी उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्वांचल की सीट बलिया को लेकर चर्चाओं को बाजार गर्म है.पहली चर्चा यही है कि यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह का बीजेपी टिकट काट सकती है. उनकी जगह पर तीन नामों की चर्चा चल रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Lok Sabha Elections 2024, BJP, Virendra Singh, Ballia seat, INDIA,लोकसभा चुनाव 2024, भाजपा, वीरेंद्

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का जल्द ही ऐलान होने वाला है. इस चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम कई लिस्ट में जारी कर चुकी है. वहीं बहुत सारी हाई प्रोफाइल सीटों पर अभी भी किसी पार्टी ने उम्मीदवार फाइनल नहीं किए हैं.एक नेशनल चैनल के अपनी ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर यूपी की बलिया सीट के बारे में बताया है.

उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट हमेशा से दिग्गजों का गढ़ रही है. बलिया लोकसभा सीट से जीतने वाले चंद्रशेखर देश के प्रधानमंत्री बने थे. वर्तमान राजनीति में पूर्वी यूपी की यह सीट पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा की सीट मानी जाती है. इस सीट पर दो बार से बीजेपी का कब्ज़ा है. वीरेंद्र सिंह बलिया से बीजेपी के अभी सांसद हैं. बलिया लोकसभा सीट में 5 विधानसभा क्षेत्र बैरिया, बलिया नगर, फेफना, ज़हूराबाद और मोहम्मदाबाद आते हैं. ये पांच विधानसभा सीटें दो जिलों में आती हैं. 

किस पर दांव लगाएगी बीजेपी?

बलिया में बीजेपी बदलाव के मूड में दिख रही है. हालांकि, टिकट के दावेदारों में सबसे पहला नाम मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह का ही चल रहा है. अभी इनके नाम की घोषणा नहीं हुई है. इनका टिकट कट भी सकता है. बीजेपी में दूसरा नाम नीरज शेखर का चल रहा है. ये पहले समाजवादी पार्टी में थे. सपा के टिकट से ये दो बार बलिया से सांसद भी रह चुके हैं. बाद में नीरज राज्यसभा सदस्य भी रहे. लेकिन 15 जुलाई 2019 को ये बीजेपी में शामिल हो गए. उसी दिन राज्यसभा की सदस्यता भी छोड़ दी. 

आनंद स्वरूप शुक्ला का नाम भी रेस में

बलिया लोकसभा सीट पर तीसरा नाम आनंद स्वरूप शुक्ला का चल रहा है. शुक्ला पहली योगी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. 2017 में बलिया नगर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव भी बीजेपी से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. अब लोकसभा का टिकट मांग रहे हैं. हालांकि, इनका टिकट भी वेटिंग लिस्ट में है. 

विपक्षी गठबंधन किसे बना सकता है उम्मीदवार?

बलिया लोकसभा सीट से कांग्रेस-सपा गठबंधन की ओर से सपा का उम्मीदवार यहां मैदान में उतर सकता है. एक नेशनल चैलन के की खबर के मुताबिक लिस्ट में पहला नाम राजीव राय का चल रहा है. ये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और बलिया के रहने वाले हैं. बलिया लोकसभा क्षेत्र में इनकी बिरादरी कि संख्या अधिक है. इसलिए इनका नाम दावेदारी में ऊपर चल रहा है. इस सीट से बतौर उम्मीदवार नारद राय ते नाम की भी चर्चा हो रही है.

ये समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. फिलहाल इनका टिकट भी वेटिंग लिस्ट में है. लिस्ट में एक नाम अंबिका चौधरी का भी है. ये भी समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं और कद्दावर नेता माने जाते हैं. वहीं, पिछली लोकसभा चुनाव में रनर अप रहे सनातन पांडे को भी सामजावादी पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार माना जा रहा है.