menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, इन 2 सीटों पर बदल गए प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: सपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Akhilesh yadav

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. सपा ने यूपी के संभल, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, घोसी और मिर्जापुर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी पांचवीं लिस्ट में पार्टी ने संभल से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद को उम्मीदवार बनाया है.

2 सीट पर पार्टी ने बदला उम्मीदवार

पार्टी ने इससे पहले संभल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया था लेकिन अब उनकी मौत के बाद पार्टी ने उनके पोते जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार है. इसके अलावा पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है.

पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से महेंद्र नागर को उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में सपा नेताओं की ओर से उम्मीदवार बदलने की मांग को देखते हुए पार्टी ने इस सीट से अब राहुल अवाना को टिकट दिया है.

गौरतलब है कि सपा ने इससे पहले भी उम्मीदवारों की 4 लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 16, दूसरी लिस्ट में 11, तीसरी लिस्ट में 5 और चौथी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.