Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद परिवार की राजनीति पर हमेशा हमला करते हैं. उनका कहना है कि अलग-अलग राज्यों में कुछ परिवारों ने वहां की राजनीति में कब्जा कर रखा है. ऐसे में राजनीतिक को परिवारवाद से मुक्त करना होगा. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मोदी के परिवार को लेकर उन पर हमला किया था. जिसके बाद बीजेपी ने 'मोदी का परिवार' की नाम मुहिम शुरू कर दी है.
वहीं पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों में परिवारवाद पर हमला बोलते हुए नजर आते हैं. Modi ka Parivar पर रार सीरीज में हमने आपको बिहार की राजनीति में परिवारवाद के बारे में बताया आज उत्तर प्रदेश की राजनीति में परिवारवाद के बारे में बता रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का परिवार आज भी प्रदेश में सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार बना हुआ है. मुलायम के बेटे अखिलेश यादव हों या उनके भाई शिवपाल यादव और चचेरे भाई रामगोपाल यादव सभी लोग और उनकी पीढ़ियां राजनीति में हैं. इस परिवार के 25 से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो राजनीति में सक्रिय हैं. इनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
इस परिवार को हम मुलायम सिंह यादव के बाबा से शुरू करते हैं और आसान तारीके से आपके इस परिवार के बारे में बताने की कोशिश करते हैं. मुलायम सिंह बाबा का नाम मेवाराम था. इनके दो बेटे थे. सुघर सिंह और बच्चीलाल सिंह. सुघर सिंह के पांच बेटे हुए. इनमें मुलायम सिंह यादव, रतन सिंह, राजपाल सिंह यादव, अभय राम सिंह और शिवपाल सिंह यादव. भाइयों में मुलायम सिंह तीसरे नंबर और शिवपाल सिंह सबसे छोटे हैं.
1. अभय राम यादव : मुलायम के पांच भाइयों में अभय राम सबसे बड़े थे. धर्मेंद्र यादव उनके बेटे हैं. धर्मेंद्र तीन बार सांसद रह चुके हैं. पहली बार 2004 में मैनपुरी से लोकसभा सांसद बने. फिर 2009 और फिर 2014 में बदायूं से जीते. 2019 लोकसभा चुनाव में वह हार गए.
2. रतन सिंह यादव : मुलायम सिंह के दूसरे नंबर के भाई रतन सिंह हैं. मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव रतन सिंह के पौत्र हैं. तेज प्रताप के पिता रणवीर सिंह हैं. तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी से हुई है. तेज प्रताप लालू के दामाद हैं.
3. मुलायम सिंह यादव : मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 हुआ था. पांच भाइयों में मुलायम तीसरे नंबर के थे. मुलायम ने 4 अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी. मुलायम सिंह ने मालती देवी से पहली शादी की. अखिलेश यादव मुलायम और मालती देवी के बेटे हैं. मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ ही देश के रक्षा मंत्री भी रहे थे.
अखिलेश- डिंपल यादव : अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में सपा के अध्यक्ष हैं. अखिलेश ने 24 नवंबर 1999 डिंपल यादव से शादी की. डिंपल भी सांसद रह चुकी हैं. 2019 चुनाव वह कन्नौज से हार गईं थीं.
प्रतीक-अपर्णा यादव : मुलायम सिंह यादव ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. साधना और मुलायम के बेटे प्रतीक यादव हैं. प्रतीक की शादी अपर्णा यादव से हुई है. प्रतीक यादव राजनीति से दूर रहते हैं. उनकी पत्नी अपर्णा यादव राजनीति में हैं और बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं.
4. राजपाल सिंह यादव : मुलायम के पांच भाइयों में राजपाल सिंह चौथे नंबर पर हैं. राजपाल मुलायम से छोटे हैं. राजपाल के बेटे अंशुल सक्रिय राजनीति में हैं. अंशुल दो बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जा चुके हैं. राजपाल की पत्नी प्रेमलता यादव भी राजनीति में हैं. 2005 में प्रेमलता ने यादव परिवार से राजनीति में कदम रखने वाली पहली महिला थीं. इसके बाद शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला यादव, अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने राजनीति में आईं.
5. शिवपाल सिंह यादव : शिवपाल सिंह यादव मुलायम के सबसे छोटे भाई हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले जब मुलायम के बड़े बेटे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच अनबन हुई तो शिवपाल ने अलग पार्टी बना ली थी. शिवपाल सक्रिय राजनीति में हैं और उनके बेटे आदित्य यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं.
6. प्रो. रामगोपाल यादव: प्रो. रामगोपाल यादव हैं मुलायम सिंह यादव के चाचा बच्चीलाल सिंह के बेटे हैं. बच्चीलाल के दो बच्चे हैं प्रो. रामगोपाल और बेटी गीता यादव. रामगोपाल भी राजनीति में सक्रिय हैं. 2004 में उन्होंने मुलायम सिंह यादव के लिए मैनपुरी सीट छोड़ दी थी. प्रो. रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सक्रिय राजनीति में हैं. वह 2014 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर फिरोजाबाद से सांसद चुने गए थे.
सरला यादव : सरला यादव शिवपाल सिंह यादव की पत्नी हैं. 2007 में सरला को जिला सहकारी बैंक इटावा का राज्य प्रतिनिधि बनाया गया था.
संध्या यादव : संध्या मुलायम सिंह की भतीजी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र सिंह यादव की बहन हैं. राजनीति में किस्मत आजमा चुकी हैं. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर राजनीति में एंट्री मिली थी. उनको मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना गया था.
अरविंद यादव : मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई प्रो. रामगोपाल यादव की सगी बहन गीता देवी के बेटे अरविंद यादव हैं. साल 2006 में अरविंद ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था.
शीला यादव : धर्मेंद्र यादव की दूसरी बहन शीला यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं. वो तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं. शीला के बेटे राहुल की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले साधु यादव की बेटी डॉ. ईशा से हुई है.
हरिओम यादव : मुलायम सिंह यादव के समधी हैं. साल 2012 और 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. हरिओम के सगे भाई रामप्रकाश नेहरू की बेटी मृदुला से रणवीर सिंह यादव की शादी हुई थी. रणवीर, मुलायम के बड़े भाई रतन सिंह यादव के बेटे हैं. रणवीर और मृदुला के बेटे तेज प्रताप भी मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
अनुराग यादव : अनुराग धर्मेंद्र यादव के छोटे भाई हैं जो सक्रिय राजनीति में किस्मत आजमा चुके हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने उन्हें लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, अनुराग चुनाव हार गए थे.