Akhilesh Yadav On AIMIM Seat Demand: लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. विपक्षी गठबंधन की यह कोशिश है कि आगामी चुनाव में एनडीए के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़े और जीत दर्ज की. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच कई राज्यों में सीट शेयरिंग की स्थिति साफ हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में फिलहाल खींचतान जारी है.
यूपी की अगर हम बात करें तो यहां AIMIM की ओर से पांच सीटों की डिमांड पर सपा प्रमुख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. AIMIM की ओर से पांच सीटों की डिमांड पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि कोई पहली बार थोड़े ही चुनाव लड़ेंगे. सपा का काम नहीं है कि कोई लाभ उठाएं.
सपा चीफ अखिलेश ने इस दौरान सीबीआई की ओर से दी गई की नोटिस पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमने सीबीआई को जवाब दे दिया है और मेरा काम जवाब लीक करना नहीं है यह काम बीजेपी का है. उन्होंने बीजेपी पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि चुनाव से पहले जांच एजेंसियां बीजेपी के प्रकोष्ठ की तरह काम करती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप राजनीति कर रहे हैं तो इन चीजों का सामना करना पड़ेगा. अपने पिता मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा कि नेताजी को भी इन सब चीजों का सामना करना पड़ा था.
आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम सभी बूथ पर पीडीए को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हम संविधान मंथन करेंगे मौजूदा समय में संविधान का भक्षण किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने यह दावा किया कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है और बीजेपी इस समय सबसे ज्यादा कमजोर स्थिति में है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी यूपी के रास्ते ही सत्ता में आई थी और अब यूपी के रास्ते ही सत्ता से बाहर जाएगी.