menu-icon
India Daily

Lok sabha Election 2024: सीटों का बंटवारा नहीं हुआ तो राहुल की यात्रा में नहीं जाएंगे अखिलेश, सपा ने रख दी ये शर्त

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा इनदिनों यूपी में है. उनकी यात्रा में अखिलेश ने शामिल होने से पहले एक बड़ी शर्त रख दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lok Sabha Election 2024

Lok sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भी INDIA गठबंधन को झटका लगता दिख रहा रहा है. सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में बातचीत जारी है. इस बीच राहुल गांधी की यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने को लेकर भी खबरें थी. लेकिन यात्रा में जाने से पहले अखिलेश यादव ने बड़ी शर्त रख दी है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि  उनके पास (कांग्रेस) से लिस्ट आ गई है, हमने भी उन्हें लिस्ट दे दी है. जैसे ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा, समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल होगी.

कुछ सीटों पर सपा और कांग्रेस में फंसा पेंच

इससे पहले, अखिलेश यादव ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि राहुल गांधी कुछ सीटों के लिए अड़े हुए हैं, जिससे सीट शेयरिंग में देर हो रही है. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत जारी है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचना अभी बाकी है. 

इससे पहले समाजवादी पार्टी लोकसभा की उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से कांग्रेस को 11 सीटें देने को तैयार थी. एनडीटीवी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, अब सपा ने यह संख्या बढ़ाकर 15 सीटें कर ली है. सपा कांग्रेस को 15 से अधिक सीट नहीं देने के फैसले पर अड़ी हुई है. सपा का कहना है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अन्य 65 सीटों में से किसी पर भी नहीं लड़ सकती. 

समाजवादी पार्टी ने यूपी की इन सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा

उम्मीदवार  लोकसभा सीट
डिम्पल यादव मैनपुरी
अक्षय यादव फिरोजाबाद
धर्मेंद्र यादव बदायूं
शफीकुर्रहमान बर्क संभल
देवेश शाक्य एटा
उत्कर्ष वर्मा खीरी
आनन्द भदौरिया धौरहरा
उन्नाव अनु टण्डन
लखनऊ रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद डॉ नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर राजाराम पाल
बांदा शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर लालजी वर्मा
गोरखपुर  काजल निषाद
बस्ती रामप्रसाद चौधरी