नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों की पेशकश की है. सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तभी शामिल होंगे, जब सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा.
सीट बंटवारे को लेकर सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत सपा ने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीट देने की आखिरी पेशकश की है. इसी पेशकश पर कांग्रेस की मंजूरी रायबरेली की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव का मौजूदगी को तय करेगा. अगर कांग्रेस अखिलेश यादव के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे. वहीं अगर कांग्रेस पार्टी इस प्रस्ताव को खारिज करती है तो अखिलेश यादव अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ने 11 सीटें का प्रस्ताव खरगे को दिया था. जिसके बाद खरगे ने कहा था कि हमें 17 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. जंयत चौधरी के इंडिया गठबंधन से अलग होने पर अखिलेश यादव ने 17 लोकसभा सीटों की लिस्ट खडगे को दी. अखिलेश की दी हुई सूची को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रख लिया, उस पर कोई विचार नहीं किया. ऐसे में कांग्रेस और सपा के बीच फंसी हुई पेंच जल्द सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है.