पेड़ से टकराया शराब से भरा ट्रक, घायलों को बचाने के बजाय बोतलों को लूटने की मची होड़

ट्रक के पेड़ से टकराते ही उसमें रखीं शराब की बोतलें सड़क पर गिर गईं. घटना स्थल पर इकट्ठा हुए लोगों ने हादसे में घायल हुए ट्रक ड्राइवर को मदद देने के बजाय बोतलों को लूटना शुरू कर दिया.

social media
India Daily Live

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से इंसानियत  को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां पर शराब की गाड़ी का एक्सीडेंट होने के बाद लोग घायलों को छोड़कर शराब की बोतलों को लूटने में मस्त हो जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, देशी और विदेशी शराब से भरा एक डीसीएम ट्रक संतुलन खोने के बाद एक पेड़ से टकरा गया,  इसके बाद बेशर्मी का जो नंगा नाच शुरू हुआ वह कैमरे में कैद हो गया. वहां मौजूद लोग हादसे में घायल लोगों को बचाने के बजाय शराब की बोतलों को लूटने में मस्त हो गये.

गाय की वजह से हुआ हादसा
यह घटना 24-25 मई को सुबह करीब 4 बजे नजीबाबाद हाईवे पर जटपुरा बोंडा गांव के पास हुई जो मंडावली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पुलिस ने बताया कि अचानक से एक गाय ट्रक के सामने आ गई जिसको बचाने के चक्कर में ट्रक पेड़ से टकरा गया.

शराब की बोतलों को लेकर भागे लोग
ट्रक के पेड़ से टकराते ही शराब की बोतलें ट्रक से नीजे गिर गईं. इनमें से कई बोतलें पूरी तरह से टूट गईं जबकि कुछ बोतल बिल्कुल सलामत थीं. घटना स्थल पर पहुंचे लोग घायलों को मदद करने के बजाय उन शराब की बोतलों पर टूट पड़े और उन बोतलों को लेकर भागने लगे.

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी की तब जाकर स्थिति काबू में आ सकी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और आबकारी विभाग को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.