menu-icon
India Daily

गूगल मैप के चलते चली गई जान! रास्ता में जाते-जाते नाले में गिरी कार, स्टेशन मास्टर की मौत

यह हादसा तब हुआ जब स्टेशन मास्टर अपनी कार से सफर कर रहे थे और गूगल मैप के निर्देशों का पालन कर रहे थे. लेकिन गलत दिशा-निर्देश और प्राधिकरण द्वारा उपयुक्त संकेतक न होने की वजह से उनकी कार सीधे गहरे नाले में गिर गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
UP News
Courtesy: Social Media

ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप की गड़बड़ी और प्रशासन की लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां P-4 सेक्टर के पास एक कार 30 फीट गहरे नाले में गिर गई. इस दुर्घटना में कार सवार स्टेशन मास्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से नाले से बाहर निकाला गया. लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब स्टेशन मास्टर अपनी कार से सफर कर रहे थे और गूगल मैप के निर्देशों का पालन कर रहे थे. लेकिन गलत दिशा-निर्देश और प्राधिकरण द्वारा उपयुक्त संकेतक न होने की वजह से उनकी कार सीधे गहरे नाले में गिर गई.  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला. लेकिन तब तक स्टेशन मास्टर की जान जा चुकी थी.  इस घटना ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही को उजागर कर दिया है. शहर में कई ऐसे स्थान हैं जहां नाले और गड्ढों के पास सुरक्षा बैरिकेड्स या चेतावनी बोर्ड नहीं लगे हैं. यह हादसा भी प्रशासन की इसी लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है.