ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप की गड़बड़ी और प्रशासन की लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां P-4 सेक्टर के पास एक कार 30 फीट गहरे नाले में गिर गई. इस दुर्घटना में कार सवार स्टेशन मास्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से नाले से बाहर निकाला गया. लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब स्टेशन मास्टर अपनी कार से सफर कर रहे थे और गूगल मैप के निर्देशों का पालन कर रहे थे. लेकिन गलत दिशा-निर्देश और प्राधिकरण द्वारा उपयुक्त संकेतक न होने की वजह से उनकी कार सीधे गहरे नाले में गिर गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला. लेकिन तब तक स्टेशन मास्टर की जान जा चुकी थी. इस घटना ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही को उजागर कर दिया है. शहर में कई ऐसे स्थान हैं जहां नाले और गड्ढों के पास सुरक्षा बैरिकेड्स या चेतावनी बोर्ड नहीं लगे हैं. यह हादसा भी प्रशासन की इसी लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है.