menu-icon
India Daily

Irfan Solanki News: जमीन हड़पना, तिरंगे का अपमान और फर्जी आधार कार्ड से हवाई सफर; ऐसा है इरफान सोलंकी का काला चिट्ठा

Irfan Solanki News : उत्तर प्रदेश में कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. अतीक अहमद की तरह इसफान पर पुलिस और जांच एजेंसियों का पहरा बढ़ रहा है. इरफान के जुर्म का काला चिट्ठा क्या है, जिसके कारण वो फंसते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Pankaj Soni
Land grabbing, Tricolor, Aadhaar card, Irfan Solanki, ज़मीन कब्ज़ा, तिरंगा, आधार कार्ड, इरफ़ान सोलंक

Irfan Solanki News : नउत्तर प्रदेश के कानपुर से सपा के विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी पर ईडी का शिकंजा ने छापा मारा है. इसके बाद इरफान सोलंकी फिर से चर्चा में आ गए हैं. फिलहाल इरफान सोलंकी जेल में बंद हैं. इरफान के चाचा इश्तियाक सोलंकी को रंगदारी और जमीन कब्जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. 

कौन हैं इरफान सोलंकी

इरफान सोलंकी का जन्म राजस्थान के अजमेर में 5 जून 1979 को हुआ था. इरफान के पिता मुश्ताक सोलंकी मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे हैं. इरफान को राजनीतिक विरासत में मिली है. इरफान ने पहली बार साल 2007 में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आर्यनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता था. इसके बाद साल 2012 में और 2017 की मोदी लहर में भी सोलंकी को कोई हरा नहीं पाया. दोनों ही चुनाव में वह सपा के टिकट पर सीसामऊ सीट से चुनाव लड़े थे. साल 2019 में भी सोलंकी को इसी सीट पर जीत मिली थी. इरफान सोलंकी की साल 2003 में नसीम सोलंकी के साथ शादी हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटा और दो बेटियां हैं. पेशे से कारोबारी इरफान सोलंकी का अपना लेदर का कारखाना है.

विवादों से पुराना नाता

इरफान सोलंकी पर जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली नजीर फातिमा के प्लॉट में बने मकान में आग लगाने का आरोप है. इसके अलावा दिल्ली से मुंबई तक की हवाई यात्रा में फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप है. इरफान महाराजगंज जेल में बंद हैं. इससे पहले भी वह कई बार विवादों में रह चुके हैं. साल 2011 में सोलंकी तब विवादों में आए थे जब उन्होंने एक आईएएस अधिकारी ऋतु माहेश्वरी से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. इसके अलावा कार में टिंटेड विंडो को लेकर सोलंकी पुलिस वालों से उलझ गए थे. तब भी उन्हें लेकर काफी विवाद हुआ था. अखिलेश यादव की सरकार में साल 2013 में उन पर एक और केस हुआ था. इस दौरान उन्होंने तिरंगे के रंग का एक केक काटा था, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ.

गैंगेस्टर एक्ट समेत कई मुकदमें हैं दर्ज

इरफान सोलंकी पर कानपुर की नजीर फातिमा ने आरोप लगाया था कि जाजमऊ प्लॉट पर कब्जा करने के लिए सोलंकी ने आग लगाया था. कब्जे के दौरान इस प्लॉट की कीमत करीब डेढ़ करोड़ थी. इस पर इरफान सोलंकी की ग्रेटर नोएडा में स्थित प्लॉट पर कार्रवाई हुई थी. इसमें कानपुर और गाजियाबाद पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की. नजीर फातिमा ने विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई और अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया था. इरफान सोलंकी पर 26 दिसंबर को यूपी पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट लगा दिया था.

करोड़ों की संपत्ति जब्त

इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस अब तक जब्त कर चुकी है. वहीं जाजमऊ आगजनी मामले में आरोपी विधायक इरफान ने पेशी के दौरान कहा था कि ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती, वही इंसाफ करेगा.

इरफान पर 2 महीने में दर्ज हुए आठ मुकदमें

विधायक इरफान सोलंकी पर 2023-24 में पिछले 2 महीने में कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट समेत आठ मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस का कहना है कि केस को मजबूत करने के लिए वह साक्ष्यों को जुटाने में लगी है. ऐसे में इरफान सोलंकी के आसपास रहने वाले और उनके राज जानने वाले लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. आने वाले दिनों में पुलिस कुछ और लोगों की धरपकड़ कर सकती है.