Amroha News: अमरोहा के बछरायू थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक बुजुर्ग की जान चली गई और तीन लोग घायल हो गए' यह घटना शनिवार शाम को मस्जिद के पास हुई, जहां अब्दुल सलाम उर्फ सुखवा का परिवार रहता है.'
आखिर विवाद के पीछे क्या थी वजह? दरअसल, अनीस नाम के एक व्यक्ति ने सुखवा के परिवार की जमीन मिलक मोतीखेड़ा गांव के अनिल और रितिक को बेच दी थी' शनिवार शाम को सुखवा उसी जमीन पर निर्माण करा रहे थे, तभी अनिल और रितिक वहां पहुंच गए' सुखवा के अनुसार, आरोपियों ने आते ही फायरिंग शुरू कर दी और उनके घर में आग लगा दी' जब सुखवा और उनके परिवार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें सुखवा, अख्तरी और नवाब घायल हो गए'.
घायल अख्तरी ने बताया कि हमला इतना अचानक हुआ कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया' जब उनका बेटा बचाने आया, तो आरोपियों ने उसे भी पीटा' सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को सुखवा की मौत हो गई'.
यूपी के जिला अमरोहा में अब्दुल सलीम उर्फ सुखवा की पीट-पीटकर हत्या। दर्जनभर हमलावर दीवार तोड़कर घुसे। लाठी-डंडों से हमला बोला। अनिल, रितिक सहित कई लोगों पर आरोप है। दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 9, 2025
⚠️Sensitive Visual⚠️ pic.twitter.com/ExWobUnZYH
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश कर रही हैं.' इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है' गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.' पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.'