menu-icon
India Daily

अमरोहा में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, दबंगों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या की, तीन घायल; पुलिस ने दर्ज किया मामला

अमरोहा के कुआं खेड़ा गांव में जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया' एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या और तीन लोग घायल हो गए,' पुलिस ने हत्या और बलवा का मामला दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
amroha property dispute
Courtesy: social media

Amroha News: अमरोहा के बछरायू थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक बुजुर्ग की जान चली गई और तीन लोग घायल हो गए' यह घटना शनिवार शाम को मस्जिद के पास हुई, जहां अब्दुल सलाम उर्फ सुखवा का परिवार रहता है.'

आखिर विवाद के पीछे क्या थी वजह? दरअसल, अनीस नाम के एक व्यक्ति ने सुखवा के परिवार की जमीन मिलक मोतीखेड़ा गांव के अनिल और रितिक को बेच दी थी' शनिवार शाम को सुखवा उसी जमीन पर निर्माण करा रहे थे, तभी अनिल और रितिक वहां पहुंच गए' सुखवा के अनुसार, आरोपियों ने आते ही फायरिंग शुरू कर दी और उनके घर में आग लगा दी' जब सुखवा और उनके परिवार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें सुखवा, अख्तरी और नवाब घायल हो गए'.

घायल अख्तरी ने बताया कि हमला इतना अचानक हुआ कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया' जब उनका बेटा बचाने आया, तो आरोपियों ने उसे भी पीटा' सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को सुखवा की मौत हो गई'.

देखें वीडियो 

पुलिस की आगे की कार्यवाई

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश कर रही हैं.' इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है' गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.' पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.'

सम्बंधित खबर